IT Raid : सतना में 60 घंटे से आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी जारी, ठेकेदार मल्होत्रा को आया हार्ट अटैक 

Income Tax  Raid : मध्य प्रदेश के सतना में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है.  इस बीच एक ठेकेदार अतुल मल्होत्रा को विभाग की जांच के दौरान हार्ट अटैक आ गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Income Tax raid In Satna : एमपी में आयकर विभाग की टीम एक्शन मोड पर है. वहीं, सतना में पिछले 60 घंटों से IT टीम कार्रवाई में जुटी हुई है. बड़ी बात ये है कि इस कार्रवाई के दौरान ठेकेदार अतुल मल्होत्रा हार्ट अटैक आ गया. मल्होत्रा को अस्पताल में भर्ती किया गया है. विभाग के अधिकारियों समेत परिजन बिरला अस्पताल पहुंचे हैं. यहां ठेकेदार मल्होत्रा का इलाज किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, IT टीम की जिले में पांच जगहों पर कार्रवाई जारी है.  

पांच व्यापारियों के 25 से अधिक ठिकानों पर पड़ी रेड

सतना में पांच बड़े व्यापारियों के 25 से अधिक ठिकानों पर आईटी की टीम ने छापा मारा है.  पिछले 60 घंटे के कार्रवाई के दौरान टीम के हाथ कई अहम सबूत लेग हैं. ये पांच प्रमुख कारोबारी क्रमशः नरेश गोयल, सुनील सेनानी, सीताराम अग्रवाल रामू, अतुल मल्होत्रा और संतोष गुप्ता के ठिकाने शामिल हैं. करीब 50 गाड़ियों में आईटी की टीम जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दे रही है.  

कारोबारी ने अपने ही कर्मचारियों के नाम पर बनाई थी बोगस फर्म

सूत्रों कि मानें तो सतना के कारोबारी नरेश गोयल के यहां आयकर टीम को भारी संख्या में बोगस फर्मों की जानकारी सामने आई है. टीम के हाथ कारोबी नरेश गोयल के ठिकानों से अहम दस्तावेज लगे हैं, जिससे पता चला है कि कारोबारी ने अपने ही कर्मचारियों के नाम पर बोगस फर्मों बनाकर बड़ी-बड़ी सप्लाई कर रहा था.

ये भी पढ़ें- IT Raid : सतना में आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी जारी, ठेकेदार मल्होत्रा को आया हार्ट अटैक

ये भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षाओं के पेपर टेलीग्राम पर देने वाले दो जालसाज MP में अरेस्ट

Topics mentioned in this article