Dhankuber RTO Constable Saurabh Sharma: भोपाल सेंट्रल जेल में बंद पूर्व RTO कांस्टेबल सौरभ शर्मा से नगदी, सोना मिलने के मामले में लगातार चौथे दिन इनकम टैक्स की टीम ने पूछताछ की. पूछताछ के दौरान टीम को कई अहम सुराग मिले हैं. जेल के बंद कमरे में सौरभ शर्मा से इनकम टैक्स विभाग (IT Department) के चार अधिकारियों ने एक साथ पूछताछ की. आयकर विभाग (Income Tax Department) को सौरभ और चेतन गौर के बीच हुए लेनदेन के पुख्ता प्रमाण मिले हैं. पूछताछ के बाद आयकर की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
26 फरवरी को भी सौरभ शर्मा से पूछताछ करने आईटी विभाग की टीम सेंट्रल जेल पहुंची थी, जहां उससे घंटों तक पूछताछ की गई. इस दौरान सौरभ शर्मा से 52 किलो सोने और 11 करोड़ रुपये की नगदी से भरी इनोवा कार के बारे में सवाल किए गए. सौरभ ने इन संपत्तियों से अपना कोई संबंध होने से इनकार किया है.
जमानत याचिका हो चुकी है खारिज
ईडी की अदालत ने 20 फरवरी को सौरभ शर्मा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. सौरभ के वकील ने जमानत देने के पक्ष में कोर्ट में तर्क रखा था कि उनके मुवक्किल की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है. उनके पास से कोई जब्ती भी नहीं हुई. इसके साथ ही वह जांच एजेंसियों का वह पूरा सहयोग करेंगे. लिहाजा, उन्हें जमानत दी जानी चाहिए. वहीं, सरकारी वकील ने जमानत याचिका का विरोध किया था.
फार्म हाउस से मिला था 52 किलो सोना
धनकुबेर सौरभ शर्मा के फॉर्म हाउस पर छापेमारी में 52 किलोग्राम सोना और 11 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ था. कई दिनों तक पुलिस से फरार चल रहे सौरभ शर्मा को लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- 20-25 लाख में ऑपरेटर की नौकरी देने के मामले में CBI ने कसा शिकंजा, NCL के दो अफसरों से पूछताछ