खतरनाक थे राजगढ़ से गिरफ्तार ISIS आतंकी कामरान के मंसूबे! IED बनाने का मिला सामान, देश को दहलाने की थी साजिश

ISIS Terrorist Arrest: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस से जुड़े 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का रहने वाला कामरान कुरैशी है. कामरान के पास से आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Terrorist Arrest in MP: दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने इस्लामिक स्टेट्स ऑफ ईराक एंड सीरिया (ISIS) से जुड़े 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ही उसके घर पर छापा मारा था. उसके पास से IED बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया गया है. आईएसआईएस आतंकी की पहचान व्यावरा निवासी कामरान कुरैशी के रूप में हुई है. कामरान के परिवार की वेल्डिंग की दुकान है, वह भी यहीं काम करता था.

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ही कामरान के व्यावरा स्थित घर पर छापा मारा था. ब्यावरा एसडीओपी का कहना है कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम बुधवार को दो-तीन गाड़ियों से ब्यावरा आई थी, लेकिन वाहनों को उन्होंने दूर खड़ा किया था. पुलिस शहीद कॉलोनी में रहने वाले कामरान कुरैशी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. दिल्ली पुलिस ने मामले को आर्म्स एक्ट से जुड़ा बताया था.

दिल्ली पुलिस ने 5 आतंकियो को गिरफ्तार किया है, जिनमें दिल्ली से आफताब और सूफियान को पकड़ा. वहीं, रांची के एक लॉज से ग्रुप का हेड अशरफ दानिश को पकड़ा. एक तेलंगाना के हैदराबाद से गिरफ्तार हुआ है. पांचवां राजगढ़ के व्यावरा का कामरान दानिश है.

अशरफ टेरर मॉड्यूल को कर रहा था ऑपरेट

अशरफ दानिश भारत से टेरर मॉड्यूल को ऑपरेट कर रहा था. रांची में उसके ठिकाने से एक देसी पिस्टल, कारतूस, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सल्फर पाउडर जैसे रसायन, कॉपर शीट, बॉल बेयरिंग, स्ट्रिप वायर, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, लैपटॉप, मोबाइल फोन और कैश मिला है.

Advertisement

आफताब और सूफियान मुंबई के रहने वाले हैं. मुंबई में इनके ठिकानों पर भी स्पेशल सेल ने रेड (छापामारी) की है. वहां से भी हथियार और IED बनाने का समान बरामद मिला है. सभी संदिग्ध आतंकी सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के संपर्क में थे.

सोशल मीडिया के जरिए युवाओं की भर्ती करते थे आरोपी

दिल्ली पुलिस ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध भारत में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे. वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल भारत में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें अपने नेटवर्क में भर्ती करने के लिए करते थे.

Advertisement

टेरर ग्रुप सांप्रदायिक नफरत फैलाने और धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने के मकसद से कई ऑनलाइन ग्रुप भी चलाता था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसी केस में अगस्त 2024 में रांची से डॉ. इश्तियाक को पकड़ा था.

अब रांची से ही दानिश भी पकड़ा गया है. यह वॉन्टेड क्रिमिनल है और उस केस में फरार भी चल रहा था. पिछले साल टेरर मॉड्यूल में हरियाणा में ट्रेनिंग देने वाले का नाम भी आया था. दिल्ली पुलिस ने 6 से 7 संदिग्धों को हरियाणा से भी गिरफ्तार किया था.

Advertisement