Indian Railways: मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, IRCTC चलाएगा दो भारत गौरव पर्यटक ट्रेनें

Indian Railway latest News: पहली ट्रेन उत्तराखंड स्थित बद्रीनाथ, केदारनाथ और कार्तिक स्वामी की यात्रा के लिए है. वहीं, दूसरी ट्रेन इंदौर से ‘दक्षिण दर्शन' यात्रा के लिए रवाना होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Indian Railway News: भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के तीर्थ यात्रियों के लिए ‘देवभूमि बद्री केदार कार्तिक स्वामी' और ‘दक्षिण दर्शन' नामक दो भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन करेगा. आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजा भट्टाचार्य ने सोमवार को यह जानकारी दी. 

उन्होंने कहा कि पहली ट्रेन उत्तराखंड स्थित बद्रीनाथ, केदारनाथ और कार्तिक स्वामी की यात्रा के लिए है. उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी इस सर्वसमावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें अन्य सुविधाओं के साथ ‘कंफर्म' हेलीकॉप्टर टिकट भी शामिल है. भट्टाचार्य ने बताया कि दूसरी ट्रेन इंदौर से ‘दक्षिण दर्शन' यात्रा के लिए रवाना होगी. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.

थीम आधारित सर्किट पर पर्यटक ट्रेनें चलाने की शुरुआत 

भट्टाचार्य ने बताया कि घोषणा के कुछ ही घंटों में दोनों यात्राओं के लिए 70 प्रतिशत सीट बुक कर लिए गए हैं. भारतीय रेलवे ने ‘भारत गौरव' पर्यटक ट्रेनों के नाम से थीम आधारित सर्किट पर पर्यटक ट्रेनें चलाने की शुरुआत की है. इन ट्रेनों में की जाने वाली यात्राएं विविध सर्किटों पर होती हैं, जिन्हें टूर पैकेज के रूप में पेश किया जाता है.

यह भी पढ़ें- Jyotiraditya Scindia ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी चलाई, बछड़े को गोद में उठाया, फिर महिलाओं को अपने हाथों से खिलाया निवाला

Advertisement

इनमें आरामदायक ट्रेन यात्रा और संबद्ध ऑनबोर्ड सेवाओं के साथ-साथ बसों से ऑफ-बोर्ड यात्रा और भ्रमण, होटलों में ठहरना, टूर गाइड, भोजन, यात्रा बीमा आदि जैसी सेवाएं प्रदान की जाती हैं. आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की एक सहायक कंपनी है, जो भारत गौरव' पर्यटक ट्रेनों का संचालन करती है. 

यह भी पढ़ें- Cambridge International: कौन हैं प्रोफेसर उपासना महंता, जिन्हें ‘कैम्ब्रिज इंटरनेशनल' ने विशेष अंतरराष्ट्रीय शिक्षा परिषद में किया है नियुक्त

Advertisement
Topics mentioned in this article