IPS योगेश देशमुख को बनाया गया एडीजी इंटेलिजेंस, छुट्‌टी के दिन गृह विभाग ने जारी किया आदेश

MP ADG Intelligence: मध्य प्रदेश साइबर सेल के एडीजी रहे IPS योगेश देशमुख को एडीजी इंटेलिजेंस बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

Madhya Pradesh: IPS योगेश देशमुख (IPS Yogesh Deshmukh) को एडीजी इंटेलिजेंस (ADG Intelligence) बनाया गया है. दशहरा की छुट्‌टी के दिन गृह विभाग ने आदेश जारी किए हैं. करीब 18 दिन से खाली चल रहे एडीजी इंटेलीजेंस के पद पर नई पदस्थापना शुक्रवार की देर रात की गई है. देशमुख अब तक मध्य प्रदेश साइबर सेल के एडीजी पद पर पदस्थ थे. हालांकि योगेश देशमुख के पास एडीजी साइबर सेल का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.

बता दें कि IPS देशमुख अब तक मध्य प्रदेश साइबर सेल के एडीजी रहे. हालांकि योगेश देशमुख के पास एडीजी साइबर सेल का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.

Topics mentioned in this article