Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के एक सीनियर आईपीएस अफसर (IPS Official) ने मदरसा के छात्रों से कुरान के साथ भगवद् गीता पढ़ने (Read Bhagvad Geeta) का भी अनुरोध किया. इससे आपके अपनी राहत को रौशन करने में मदद मिलेगी. आईपीएस अफसर ने यह बात गणतंत्र दिवस (Republic Day 2026) के मौके पर छात्रों से संबोधन में कही थी.
दरअसल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (प्रशिक्षण) राजा बाबू सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सीहोर जिले के दोराहा गांव में स्थित मदरसा के छात्रों से बात कर रहे थे. आईपीएस राजा बाबू सिंह (IPS Raja Babu Singh) ने बताया कि मदरसे के मौलाना साब मेरे पुराने मित्र हैं. उन्होंने गणतंत्र दिवस पर छात्रों (Madarsa Students) को संबोधित करने का अनुरोध किया था. मैंने छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए बधाई दी और छात्रों व उनके शिक्षकों से पर्यावरण संरक्षण, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सहिष्णुता के प्रति जागरूकता विकसित करने का भी आग्रह किया.
भारत की एकता व अखंडता बनाए रखें
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीसएस) के 1994 बैच के अधिकारी सिंह ने छात्रों से यह भी कहा, “कुरान के साथ साथ भगवद् गीता का भी अध्ययन करें क्योंकि यह सदियों से ज्ञान प्रदान कर रही है.” कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक रह चुके सिंह ने कहा कि उन्होंने छात्रों से कहा कि भारत एक विशाल देश है और यह उनका कर्तव्य है कि वे कश्मीर से कन्याकुमारी तक इसकी “एकता व अखंडता” को बनाए रखें.
इससे पहले सिंह ने मध्य प्रदेश के सभी पुलिस प्रशिक्षण स्कूलों को प्रशिक्षुओं के लिए भगवद् गीता और रामचरितमानस के पाठ सत्र आयोजित करने का निर्देश दिया था और कहा था कि इससे उन्हें “सत्य व धर्म के अनुसार जीवन” जीने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Judicial Inquiry: इंदौर पेयजल त्रासदी की होगी न्यायिक जांच, हाई कोर्ट ने एक सदस्यीय आयोग का किया गठन