IPL के साथ यहां फैला जुए का जाल, क्राइम ब्रांच के छापे में मिला ₹85,300 रुपये कैश

IPL Betting Latest News: सनातन चौक स्थित कुलदीप गुप्ता के मकान में लंबे समय से अवैध जुआ खेला जा रहा था. इस संबंध में पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जब क्राइम ब्रांच ने मामले की गोपनीय जांच की, तो इस दौरान इस बात की पुष्टि हुई कि यहां बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Cricket Betting: देश में आईपीएल के आगाज के साथ ही मध्य प्रदेश की न्यायधानी जबलपुर में सट्टे और जुए का खेल जोर पकड़ने लगा है. शहर के कई इलाकों में अवैध तरीके से जुए के अड्डे संचालित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में विजय नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े जुए के अड्डे का पर्दाफाश हुआ. इस छापेमारी में ₹85,300 नकद जब्त किए गए. इसके साथ ही मौके से कई अहम सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं.

रिहायशी इलाके में चल रहा था जुए का अड्डा

सूत्रों के मुताबिक, सनातन चौक स्थित कुलदीप गुप्ता के मकान में लंबे समय से अवैध जुआ खेला जा रहा था. इस संबंध में पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जब क्राइम ब्रांच ने मामले की गोपनीय जांच की, तो इस दौरान इस बात की पुष्टि हुई कि यहां बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विजय नगर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापा मारा.

Advertisement

कार्रवाई में बरामद हुई बड़ी रकम

छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से ₹85,300 नकद मिले. साथ ही, कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि जबलपुर में इस तरह के अवैध धंधे को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जाएगी.

Advertisement

पुलिस ने क्या कहा?

इस पूरे मामले पर विजय नगर थाना सब-इंस्पेक्टर कमलेश श्रीराम ने बताया हमारे पास सूचना थी कि विजय नगर क्षेत्र में एक मकान में जुआ खेला जा रहा है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और स्थानीय थाना पुलिस ने मिलकर छापा मारा. मौके से ₹85,300 नकद जब्त किए गए हैं और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

आईपीएल के बहाने बढ़ा सट्टे का खेल

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाजी और जुए के खेल में तेजी आई है. कई लोग शहर में फ्लैट किराए पर लेकर जुए और सट्टे का धंधा चला रहे हैं. इस गोरखधंधे से जुड़े लोग दुबई तक नेटवर्क फैला चुके हैं.

कार्रवाई जारी रहेगी

पुलिस इस पूरे मामले में गहराई से जांच कर रही है. गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ के बाद यह भी पता लगाया जाएगा कि इस खेल के पीछे कौन-कौन शामिल हैं और क्या इसमें कोई संगठित गिरोह सक्रिय है.

यह भी पढ़ें- सिवनी में BJYM नेता और थाना प्रभारी की कथित साजिश का ऑडियो वायरल, लाइन अटैच कर जांच जारी

आईपीएल के साथ जबलपुर में सट्टे और जुए का खेल बढ़ता जा रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है. पुलिस का कहना है कि ऐसे अड्डों पर लगातार नजर रखी जाएगी और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें- President Murmu: छत्तीसगढ़ आ रहीं राष्ट्रपति मुर्मु, CM साय ने कहा- भगवान राम की ननिहाल में स्वागत

Topics mentioned in this article