CGST Raid : खरगोन में केंद्रीय एजेंसियों की छापामार कार्रवाई, सीजीएसटी सहित अन्य टीमें शामिल

CGST Raid : खरगोन में केंद्रीय एजेंसियों ने एक कपड़ा कारोबारी के यहां छापामार कार्रवाई की है. सीजीएसटी सहित अन्य एजेंसी के दल शामिल हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min

CGST Raid In Khargone :  मध्य प्रदेश के खरगोन में केंद्रीय एजेंसियों ने छापामार कार्रवाई की है. सीजीएसटी सहित अन्य एजेंसी के दल शामिल हैं. ऑर्गेनिक कॉटन  व्यापारी के खरगोन व इंदौर स्थित ठिकानों पर छापा पड़ा है.खरगोन के भीलगांव में व्यापारी दिलीप राठौर के यहां कार्रवाई चल रही है.आर्गेनिक कॉटन का कागजों पर चल रहे करोड़ों के व्यापार से जुड़ा मामला बताया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- Swimming Pool : 10 करोड़ की लागत से बना स्विमिंग पूल बना हुक्का बार, शराब की मिली बोतलें

ये भी पढ़ें- एमपी बोर्ड के टॉपर्स के लिए खुशखबरी, 75% लाने वाले स्टूडेंट्स को मिलेंगे लैपटॉप के लिए 25 हजार; आदेश जारी

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.

Topics mentioned in this article