MP International Yoga Day 2025: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज, भोपाल में अटल पथ पर सीएम मोहन ने किया योग

International Yoga Day 2025: राजधानी भोपाल में 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

International Yoga Day 2025 Celebrated Bhopal: मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में शनिवार, 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन समेत प्रदेश भर में आयोजन किए जा रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल के अटल पथ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और योग किए. बता दें कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम है- ' 'योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ' (एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग) '.

भोपाल में अटल पथ पर सीएम मोहन ने किया योग

राजधानी भोपाल में 21 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. भोपाल के अटल पथ पर कार्यक्रम आयोजित  किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा एक साथ योग किए. इस कार्यक्रम की अध्यक्षा केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने की.

भोपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में योग करते सीएम मोहन यादव.

योग दिवस पर CM मोहन ने शेयर की पोस्ट

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'स्वस्थ्यम् सर्वदा योगेन. सभी प्रदेशवासियों व योग साधकों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. भारत की ऋषि परंपरा ने मानसिक और आध्यात्मिक उन्नयन के साथ शरीर को भी स्वस्थ रखने के लिए योग विद्या प्रदान की. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने विश्व कल्याण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग की अलख जगाकर विश्व बंधुत्व की भावना को प्रबल बनाया है. आइए, हम सब योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और 'स्वस्थ भारत - समर्थ भारत' की दिशा में योगदान दें.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इंदौर के गोपुर चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस मौके पर महापौर पुष्य मित्र भार्गव द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.वहीं विधायक मधु वर्मा भी कार्यक्रम में पहुंचे. 

Advertisement

इंदौर के रजवाड़ा पैलेस पर पहली बार योग कार्यक्रम का आयोजन 

इधर, इंदौर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहली बार इंदौर के रजवाड़ा पैलेस पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में ​​​​​​​ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. 

ये भी पढ़े: International Yoga Day 2025: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज, भोपाल में अटल पथ पर सीएम मोहन करेंगे योग

Advertisement