बच्चों के लिए खतरनाक Insta Reel! तीसरी मंजिल से कूदा 8वीं का छात्र,  स्कूल में रील बनाने पर प्रबंधन ने परिजन को बुलाया था 

रतलाम के एक निजी स्कूल में 8वीं के छात्र ने Instagram reel बनाने पर अभिभावक बुलाए जाने के बाद तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. छात्र गंभीर रूप से घायल है और उपचार जारी है. यह मामला social media pressure, student mental health और स्कूल अनुशासन पर गंभीर सवाल उठाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

School Student Suicide Attempt: मध्य प्रदेश के रतलाम के एक निजी स्कूल से ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया. यहां कक्षा 8वीं का छात्र अचानक स्कूल की तीसरी मंजिल से कूद गया. बताया जा रहा है कि छात्र ने एक दिन पहले स्कूल में मोबाइल लाकर रील बनाई थी और जब स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में उसके अभिभावक को बुलाया, तभी बच्चे ने अचानक यह खतरनाक कदम उठा लिया. घटना ने स्कूल अनुशासन, बच्चों के मानसिक दबाव और सोशल मीडिया के प्रभाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

स्कूल में तीसरी मंजिल से कूदा छात्र

जानकारी के मुताबिक, रतलाम के डोंगरे नगर स्थित बोद्धी स्कूल में शुक्रवार सुबह एक 8वीं कक्षा के छात्र ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. हादसे के तुरंत बाद उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं. घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

रील बनाने पर बुलाए गए थे परिजन

छात्र गुरुवार को स्कूल में मोबाइल लाया था और उसी दिन उसने स्कूल परिसर में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी. मामले की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने इसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए शुक्रवार को उसके अभिभावकों को बुलाया था. स्कूल प्रशासन इस बारे में बात शुरू ही कर रहा था कि मामला अचानक बिगड़ गया.

बातचीत से पहले ही बच्चे ने उठाया कदम

स्कूल की प्राचार्य डॉली चौहान के मुताबिक, छात्र के पिता को बुलाकर बातचीत शुरू ही हुई थी कि तभी छात्र अचानक वहां से भागा और तेजी से सीढ़ियां चढ़कर तीसरी मंजिल पर पहुंच गया. कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही उसने नीचे छलांग लगा दी. यह सब कुछ कुछ ही सेकंडों में हुआ.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बड़े नक्सली प्रवक्ता ने NDTV से कहा- मार्क्सवाद पत्थर की लकीर नहीं, 15 फरवरी तक वक्त दें तभी होगा सरेंडर

राष्ट्रीय स्तर का स्केटिंग खिलाड़ी 

घायल बच्चे के बारे में यह जानकारी भी मिली है कि वह राष्ट्रीय स्तर का स्केटिंग खिलाड़ी है. उसकी शैक्षणिक और खेल गतिविधियों को देखते हुए यह घटना साथियों और शिक्षकों के लिए भी बेहद चौंकाने वाली है.

Advertisement

पुलिस और प्रशासन ने शुरू की जांच

घटना की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्कूल स्टाफ, छात्र के परिवार और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है. जांच में यह भी देखा जा रहा है कि घटना का कारण केवल रील का मामला था या कोई और दबाव भी था.

ये भी पढ़ें- MP मुख्‍यमंत्री मोहन यादव के बेटे की शादी: माता पूजन में जमकर नाचे पर‍िजन-दोस्‍त, देखें वायरल VIDEO

Advertisement

बड़ा सवाल- बच्चे ऐसा कदम क्यों उठाते हैं?

तीसरी मंजिल से कूदने की यह घटना कई गंभीर सवाल छोड़ जाती है. क्या सोशल मीडिया के कारण बच्चे मानसिक दबाव में आ रहे हैं? क्या स्कूलों में मोबाइल और अनुशासन को लेकर संवाद का तरीका बच्चों पर असर डाल रहा है? इस घटना ने बच्चों की मानसिक सेहत और संवेदनशीलता को समझने की जरूरत पर फिर से जोर दिया है.