Sehore Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आए दिन निवेश और नौकरी के बड़े अवसर आ रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को सीहोर जिले में बढ़िया खेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने चार औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन किया. सीहोर में 1620 करोड़ रुपये का औद्योगिक निवेश (Industrial Investment) आएगा. इस दौरान मंच से इछावर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि इस औद्योगिक क्षेत्र का नाम बढ़िया खेड़ी है, जबकि इसका नाम बदलकर जहांगीरपुरा होना चाहिए, क्योंकि यह क्षेत्र इछावर विधानसभा में आता है. कहा कि बड़ियाखेड़ी तो ऊपर है यह क्षेत्र नीचे है. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र सीहोर के विधायक सुदेश राय का नाम लेकर कहा कि सुदेश राय ने इसे सीहोर में कर दिया, जबकि यह मेरा विधानसभा क्षेत्र हैं. वरिष्ठ मंत्री ने सीएम के सामने नाम को लेकर नाराजगी भी जताई.
सीएम मोहन यादव ने सीहोर को दी 1600 करोड़ से अधिक की सौगात
सीएम यादव ने कही ये बात
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के संबोधन के बाद संबोधित करने आए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जहां काम बढ़िया है वही बढ़ियाखेड़ी है. नाम को लेकर हुए विवाद का पटाक्षेप करते हुए सीएम नजर आए. हालांकि, इस क्षेत्र में करोड़ों के निवेश से जिले और आसपास के क्षेत्र में निवेश और नौकरी के बड़े अवसर आने की संभावना है.
1400 करोड़ से अधिक निवेश आने की बात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में 4 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन किया. इन इकाइयों में सीहोर जिले में लगभग 1406 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 854 रोजगार के अवसर सृजित होंगे. जिन ऑैद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन किया, उनमें वान्यावेदा ग्रीन्स जो झिलेला सीहोर में 20.020 हेक्टेयर में स्थापित होगी. इसमें 115 करोड़ रुपये के निवेश से खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित होगी, जिससे 100 लोगों को रोजगार मिलेगा.
इसी प्रकार, बारमॉल्ट माल्टिंग इंडिया प्रा. लि. बड़ियाखेड़ी फेस 2, 10.250 हेक्टेयर में स्थापित होगी. इसमें 400 करोड़ रुपये के निवेश से देश की सबसे बड़ी माल्ट निर्माता कंपनी की इकाई स्थापित होगी, जिससे 350 लोगों को रोजगार मिलेगा. सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन लि. जहांगीरपुरा सीहोर में 18.260 हेक्टेयर में 888 करोड़ रुपये के निवेश से एशिया की सबसे बड़ी ट्रांसफार्मर इकाई स्थापित होगी, जिसमें 394 लोगों को रोजगार मिलेगा.
ये भी पढ़ें :- SBI से पैसे निकालकर घर जा रहा था बुजुर्ग, छिनकर भागी महिला, बैंक के लोगों ने ऐसा पकड़ा
श्रीकृष्णा इंडस्ट्रीज बड़ियाखेड़ी सीहोर 0.476 हेक्टेयर में 3 करोड़ रुपये के निवेश से खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित होगी, जिससे 10 लोगों को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री ने 6 औद्योगिक इकाइयों को आशय पत्र वितरित किए जिनमें आरटीडीबी इंडस्ट्रीज, स्वाति सोनी, संजय कुमार, अमित मूंदड़ा, प्रकाश पैकेजिंग और आरना वेंचर्स शामिल हैं. इन इकाइयों द्वारा सीहोर जिले में लगभग 33 करोड़ 85 लाख रुपये का निवेश होगा और 311 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें :- Sagar Crime: सागर कोर्ट ने सुनाई ऐतिहासिक सजा, हत्या के 12 दोषियों को डबल उम्रकैद की सजा