Indore Fire Network: इंदौर मेट्रो सिटी के निरंतर विस्तार और हाईराइज इमारतों के तेजी से बढ़ते निर्माण को देखते हुए नगर निगम फायर ब्रिगेड को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है. इसी क्रम में सोमवार को इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने फायर रोबोट और अत्याधुनिक फायर फाइटिंग उपकरणों का प्रेजेंटेशन देखा. प्रेजेंटेशन के दौरान महापौर भार्गव ने कहा, "इंदौर एक प्रगतिशील शहर है, जहां हर दिन नई-नई बहुमंजिला इमारतें बन रही हैं. ऐसे में शहर की सुरक्षा और विशेष रूप से अग्निशमन व्यवस्था को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है. हम पिछले एक वर्ष से फायर टीम को सशक्त करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं."
अब AI आधारित कैमरा ऑपरेटेड फायर सिस्टम की जरूरत : महापौर
महापौर ने बताया कि 70 मीटर तक की ऊँचाई पर आग बुझाने में सक्षम विशेष अग्निशमन वाहन के क्रय की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि समय के साथ तकनीक भी बदल रही है, और अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित कैमरा ऑपरेटेड फायर सिस्टम की आवश्यकता है जो तुरंत प्रतिक्रिया दे सके.
महापौर ने कहा कि "देश में अब विश्वस्तरीय अग्निशमन उपकरण निर्मित हो रहे हैं. हमने इसी तकनीक का प्रेजेंटेशन पूर्व में मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट के समक्ष भी प्रस्तुत किया था. इंदौर के चारों कोनों में अत्याधुनिक फायर स्टेशन की स्थापना कर हम एक मजबूत फायर नेटवर्क बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Train Ticket Price Hike: यात्रीगण कृपया ध्यान दें; 1 जुलाई से बढ़ेंगे ट्रेन टिकट के दाम! जेब पर पड़ेगा असर
यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti 2025: महिला एवं बाल विकास विभाग; कार्यकर्ता-सहायिका के 19504 पदों पर भर्ती, जानिए डीटेल्स
यह भी पढ़ें : Passport Seva: अब गांव-गांव पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान, भोपाल में मोबाइल वैन का शुभारंभ, ऐसे ले सकते हैं लाभ
यह भी पढ़ें : Man vs Snake: बालाघाट में सर्पदंश की घटना; तड़प-तड़प कर मर गया सांप, जिंदा बच गया इंसान, जानिए पूरा मामला