इंदौर:15 अगस्त की छुट्टी मनाने गए तीन दोस्त भैरव कुंड में डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

देवास के भैरव कुंड में तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. दरअसल, इंदौर से 14 दोस्त 15 अगस्त को भैरव कुंड छुट्टी मनाने गए थे. इनमें से तीन युवक झरने के पास गहरे पानी में चले गए.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
गहरे पानी में पहुंचने से तीन की मौत
इंदौर:

15 अगस्त को इंदौर के देवास के भैरव कुंड में तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. दरअसल, इंदौर से 14 दोस्त 15 अगस्त की छुट्टी मनाने गए थे. इनमें से तीन युवक झरने के पास गहरे पानी में चले गए. हालांकि एनडीआरएफ की टीम हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची, लेकिन रात तक शव नहीं मिले. आज फिर शवों की तलाश की जा रही है.

झरने के नीचे पहुंचा और गहराई में लापता हो गया

जानकारी के मुताबिक, चंदन नगर थाना इलाके के रहने वाले यासीन, खजराना के रहने वाले सूफियान और सिरपुर बाग का रहने वाला जफर 15 अगस्त को  पिकनिक मनाने के लिए भैरव कुंड गए थे. वहीं तीनों कुंड में नहाने के लिए उतरे, लेकिन गहरे पानी में पहुंचने के कारण तीनों कुंड में ही डूब गए. हालांकि एनडीआरएफ की टीम हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची, लेकिन रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया.आज फिर शवों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

वायरल हो रहा वीडियो

जिस वक्त यह घटना हुई उस समय मौके पर और भी कई लोग मौजूद थे, जिनमें से कुछ ने घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तीनों युवक कुंड में डूबते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

14 दोस्त एक साथ गए थे पिकनिक मनाने

अपने 14 दोस्तों के साथ हादसे का शिकार हुए अशरान बैग ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि वह कुछ समझ नहीं पा रहा है कि यह हादसा कैसे हो गया. हम लोग तो नदी किनारे नहा रहे थे जहां पानी कम था. अचानक दो युवकों के डूबने की जानकारी मिली. हमारे साथियों में से जिसे तैरने आता था वो कादिर था और वह बचाने कि आगे बढ़ा. हमें लगा कि कादिर भी डूब रहा है. तभी हम सब ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा और चैन बनाई, लेकिन यह चैन कब टूट गई हमें पता ही 
नहीं चला. अशरान बैग ने आगे कहा कि मैं खुद पानी में डूबने लगा. मैंने अपनी नाक बंद की और बाहर आने की कोशिश की. तभी मेरे एक दोस्त ने मेरा हाथ पकड़ लिया और हम लोग काफी मुश्किल से किनारे तक पहुंच पाए, लेकिन इस 
दौरान हमारे साथी सुफियान, जफर और यासीन भवर में फंस गए.

Advertisement

ईद के मौके पर घूमने गए युवक की मौत

बता दें कि 2 जुलाई को ईद के मौके पर घूमने गए एक युवक का भैरव कुंड में डूबने से मौत हो गई थी. दरअसल, ईद के मौके पर दोस्तों का एक ग्रुप भैरव कुंड धूमने गए थे. तभी 150 फीट गहरे कुंड में उतरते समय अनस सेल्फी लेने लगा और
इसी दौरान दो दोस्त कुंड में गिर गए. हालांकि इनमें से एक युवक को पुलिस ने बचा लिया, लेकिन दूसरे साथी को पुलिस बचाने में असफल रही थी.

कालाकुंड पातालपानी पर पाबंदी के बाद भैरव कुंड की ओर रुख कर रहे लोग

बताया जा है कि भैरव कुंड झरने की ऊंचाई 150 फीट है. जबकि कुंड की गहराई लगभग 20 फीट है. यहां जाने के लिए इंदौर से 35 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है और देवास से इस पिकनिक स्पॉट पहुंचने के लिए 48 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. वहीं जब से कालाकुंड पातालपानी पर नहाने और पिकनिक मनाने के लिए पाबंदी लगी है तब से भैरव कुंड में पिकनिक मनाने जाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.
 

Topics mentioned in this article