Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर है. यहां के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एमपीसीए सचिव को धमकी भरा ईमेल आया है. इस इमेल के आते ही हड़कंप मच गया है. पुलिस और पुलिस और बम स्क्वाड ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मेल में ये बात लिखी
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर, ग्वालियर सहित अन्य शहरों में अलर्ट है. इन सब के बीच एमपीसीए सचिव के पास आए एक ईमेल ने हड़कंप मचाकर रख दिया है. इस ईमेल के जरिए स्टेडियम और अस्पताल को उड़ाने की धमकी मिली है. जैसे ही ये बात शहर में फैली शहर के लोगों में भी हड़कंप मच गया है.
ईमेल में लिखा में है कि- पाकिस्तान से पंगा मत लो. होलकर स्टेडियम और अस्पताल को उड़ाने की बात भी लिखी हुई है.
ये भी पढ़ें सेना के जवान से रेलवे टीटीई ने ली रिश्वत, छुट्टी कैंसल हुई तो बॉर्डर पर जा रहा था, शिकायत के बाद हुआ एक्शन
हो रही है जांच
इस ईमेल के आते ही एमपीसीए सचिव ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. क्राइम ब्रांच की टीम पूरे मामले जांच में जुट गई है. ईमेल की तकनीकी जांच भी शुरू कर दी गई है. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.हालांकि जांच में स्टेडियम में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. साइबर टीम कर रही गहन जांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि टेक्निकल तरीके से जांच की जा रही है.
ये भी पढे़ं देश की सेवा के लिए अपना 'सिंदूर' भेज रही हूं... शादी के 3 दिन के बाद पत्नी ने पति को भेजा बॉर्डर