डेढ़ करोड़ रुपये की चांदी के साथ दो गिरफ्तार, सर्राफा बाजार में बेचने जा रहे थे आरोपी

इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया, जो मोटरसाइकिल पर 46 किलो चांदी लेकर सर्राफा बाजार जा रहे थे. तलाशी में बरामद चांदी की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Indore Silver Smuggling Case: इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को पकड़ा, जो मोटरसाइकिल पर भारी मात्रा में चांदी लेकर सर्राफा बाजार जा रहे थे. जांच के दौरान उनके पास से करीब 46 किलो चांदी बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस का मानना है कि दोनों युवक बिना बिल और दस्तावेज के अवैध रूप से चांदी की खरीद‑फरोख्त करने की कोशिश कर रहे थे.

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

पुलिस को अन्नपूर्णा इलाके में गश्त के दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि दो युवक दोपहिया वाहन पर भारी मात्रा में चांदी लेकर सर्राफा बाजार की तरफ जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोक लिया. पूछताछ में दोनों युवकों ने अपने नाम सौरभ और पंकज बताए.

तलाशी में मिली 46 किलो चांदी

जैसे ही पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली, उनके पास से चांदी के बैग मिले. तौल करने पर ये चांदी लगभग 46 किलो निकली. बाजार मूल्य के हिसाब से इसकी कीमत करीब एक करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस के अनुसार, आरोपी चांदी बेचने ही जा रहे थे और उन्हें किसी तरह के दस्तावेज या बिल नहीं मिले.

डीसीपी ने दी जानकारी

डीसीपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग तेज कर दी गई थी. इसी दौरान दोनों युवकों को रोका गया और जब सामान की जांच हुई तो भारी मात्रा में चांदी मिली. चूंकि उनके पास कोई भी वैध कागज नहीं था, पुलिस ने तुरंत चांदी जब्त कर दोनों को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

बिना बिल चांदी ले जाने पर शक गहराया

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में चांदी बिना दस्तावेज के ले जाना संदेह पैदा करता है. यह भी जांच की जा रही है कि चांदी चोरी की है, अवैध लेन‑देन का हिस्सा है या किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ी हुई है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है.