Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा और राज की मां का आमना-सामना; सोनम को लेकर खुले कई 'राज', जानिए यहां

Indore Raja Raghuvanshi Murder Case: NDTV ने राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर राजा और राज की मां से एक साथ बात की. आइए जानते हैं किसने क्या कहा?

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा और राज की मां आमने-सामने

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस (Police) ने सोनम समेत सभी पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस सभी आरोपियों को शिलॉन्ग लेकर गई है. सोनम और राजा रघुवंशी के मामले में हर दिन कुछ न कुछ नया अपडेट आ रहा है, कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. वहीं सूत्रों के अनुसार पुलिस की पूछताछ में सोनम ने माना है कि उसने राजा से शादी से पहले ही बता दिया था कि वह इस शादी के लिए तैयार नहीं है. उसने अपनी मां को धमकी भी दी थी. NDTV ने राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर राजा और राज की मां से एक साथ बात की. आइए जानते हैं किसने क्या कहा?

राजा की मां ने क्या कहा?

NDTV से बात करते हुए राजा रघुवंशी की मां ने कहा कि "मैं चाहती हूं कि मेरे बेटे की हत्या में जो भी लोग शामिल हैं, उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. राजा की हत्या के बाद राज जब हमारे यहां आया तब मेरे मन में यही ख्याल आया कि जिन्होंने मेरे बेटे को मारा उनकी हिम्मत कैसे हुई मेरे यहां आने की? सोनम पर हमारा ध्यान कभी नहीं गया. वो शादी के बाद चली गई थी, उसके घरवालों ने कहा उनकी बेटी अमावस्या के बाद आएगी."

हनीमून ट्रिप को लेकर राजा की मां ने कहा कि "राजा ने कामख्या (गुवाहाटी) जाने के बाद कोई फोटो नहीं डाली थी. बाद में मुझे एक फोटो में राजा की गोल्ड चेन दिखी थी, तब मैंने टोका था कि तुमने चेन क्यों पहनी? उस वक्त राजा ने कहा कि सोनम ने पहनने के लिए बोला है. अब हमें तो इस मामले में बेटे के लिए इंसाफ चाहिए."

राज की मां ने दिया ये जवाब

वहीं राज की मां ने भी कैमरे के सामने अपनी बातें रखीं. उनका कहना था कि "राज उससे (सोनम से) प्यार नहीं कर सकता, सोनम क्यों राज को पसंद करेगी. सोनम से मेरा बेटा कभी बात नहीं करता था. हमारा एक ही कमरा है, ऊपर राज सोता है और नीचे हम. अगर वो फोन पर किसी से बात करता तो हमें तो सुनाई देता. वहां गोविंद (सोनम का भाई) भी काम करता था. ऐसा तो हो नहीं सकता है कि किसी को इस बारे में कुछ पता चले. मैंने तो सोनम को आज तक देखा ही नहीं, ना ही मैंने उनके घर वालों को देखा."

Advertisement

राज की मां ने यह भी कहा कि "सोनम का फोन कभी-कभी काम के लिए सुबह आ जाता था. कभी मैं उठा लेती थी तो कभी बेटी उठा लेती थी. लेकिन फोन काम के लिए आता था. सोनम की शादी में हमारे घर से कोई नहीं गया था. राज इंदौर में ही अपने घर में था. मुझे अपने बच्चे पर भरोसा है कि वो ऐसा नहीं कर सकता. मेरे घर में कोई होता तो वो अपने बच्चे के साथ खड़ा होता लेकिन मेरा कोई नहीं ना ही मेरे पास पैसा है. मेरा बच्चा ऐसा किसी हाल नहीं कर सकता."

यह भी पढ़ें : Raja Raghuvanshi Murder: बड़े भाई का सनसनीखेज खुलासा, सोनम ने शादी के पहले सोच लिया था कि राजा को उतारेंगे मौत के घाट!

Advertisement

यह भी पढ़ें : Jagannath Rath Yatra 2025 : 27 जून से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा; यहां जानिए महत्व और पौराणिक मान्यताएं

यह भी पढ़ें : Tatkal Ticket Rules: अब बिना आधार IRCTC से बुक नहीं होगी तत्काल टिकट; रेलवे का नया नियम जानिए यहां

Advertisement

यह भी पढ़ें : Rewa Hospital Gang Rape Case: रीवा में नाबालिग से गैंगरेप; कांग्रेस ने सरकार को जमकर घेरा, उठाए कई सवाल