विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2025

मर्डर के पहले शिलांग में सोनम ने ली थी राजा की तस्वीर! पहाड़ियों पर फोन चलाते हुए दिख रहे हैं 

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की शिलांग की पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में अपने फोन चलाते दिख रहे हैं. इसके बाद राजा का मर्डर हो गया था. 

मर्डर के पहले शिलांग में सोनम ने ली थी राजा की तस्वीर! पहाड़ियों पर फोन चलाते हुए दिख रहे हैं 

Raja Raghuvanshi Murder Case: हनीमून पर शिलांग गए इंदौर के राजा रघुवंशी का मर्डर हो गया. उसकी पत्नी सोनम ने यहां प्लानिंग के तहत राजा को मौत के घाट उतरवाया. शिलांग में ली गई राजा की एक तस्वीर सामने आई है. बताया जा रहा है ये मर्डर से पहले की है. जो शिलांग की पहाड़ियों पर ली गई है. इस तस्वीर में राजा मोबाइल चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

सोनम और चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राजा मर्डर केस का धीरे-धीरे पर्दाफाश हो रहा है. इस पूरे केस में कई बातें निकलकर सामने आ रही हैं और कुछ तस्वीरें भी आ रही हैं. इस बीच पत्नी के साथ शिलांग गए राजा की पहली तस्वीर सामने आई है. ये पहाड़ों के बीच की दिखाई दे रही है.

माना जा रहा है कि शिलांग में पहाड़ी चढ़ने के दौरान खुद सोनम ने इस तस्वीर को लिया था. इसके बाद राजा की हत्या कर उसे खाई में फेंकवा दिया गया.

ये भी पढ़ें Sonam Exclusive: "दो सालों से बहुत गुस्से में रहती थी सोनम" दोस्त ने खोले राज, बोलीं- वारदात से हैरान हूं

कामाख्या मंदिर भी लेकर गई थी 

शिलांग जाने के पहले सोनम जिद करके राजा को कामाख्या मंदिर भी लेकर गई थी. यहां दर्शन के बाद दोनों शिलांग गए थे. जहां योजनाबद्ध तरीके से सोनम ने अपने पति का मर्डर करवा दिया और खुद गायब हो गई. 

ये भी पढ़ें Sonam-Raja Case: "जब तक दर्शन नहीं तब तक रहेंगी दूरियां..." सोनम की जिद पर यहां आया था राजा, देखें आखिरी तस्वीर


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close