विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2025

Sonam-Raja Case: "जब तक दर्शन नहीं तब तक रहेंगी दूरियां..." सोनम की जिद पर यहां आया था राजा, देखें आखिरी तस्वीर 

Raja Raghuvanshi Last Photo: इंदौर के राजा रघुवंशी की आखिरी तस्वीर सामने आई है. बताया जा रहा है कि ये कामाख्या मंदिर की है. यहां दर्शन के बाद अपनी पत्नी सोनम के शिलांग गया था. 

Sonam-Raja Case: "जब तक दर्शन नहीं तब तक रहेंगी दूरियां..." सोनम की जिद पर यहां आया था राजा, देखें आखिरी तस्वीर 

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की आखिरी तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में वह मंदिर के बाहर खड़ा है. ये तस्वीर कामाख्या मंदिर के बाहर की बताई जा रही है. यहां राजा और सोनम कामाख्या देवी के दर्शन किए थे. इसके बाद राजा की अब तक कोई तस्वीर सामने नहीं आई है. वो सिर्फ सीसीटीवी पर ही देखा गया है. 

सोनम की जिद पर राजा गया था शिलांग

दरअसल इंदौर के कपल राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के कहने पर हनीमून के लिए शिलांग जाने को राजी हुआ था. जहां योजनाबद्ध तरीके से पत्नी सोनम ने उसका मर्डर करवाकर खाई में फेंकवा  दिया. इस वारदात को अंजाम देने से पहले सोनम अपने पति राजा को कामाख्या देवी के मंदिर लेकर गई थी. 

बताया जा रहा है कि सोनम ने राजा से कहा था कि जब तक कामाख्या के दर्शन नहीं करेगी तब तक दूरियां रहेंगी. कामाख्या में दर्शन के बाद राजा ने मंदिर के बाहर फोटो खिंचवाई थी. इसके बाद ही दोनों गुवाहाटी से शिलांग के लिए निकले थे.   

ये भी पढ़ें सोनम 'बेवफा' LIVE : सोनम का मंगलसूत्र और अंगूठी बनी अहम सबूत, जानें इस केस से जुड़ी अपडेट्स

तीनों आरोपी भी कर रहे थे पीछा

पुलिस की जांच में यह पता चला है कि प्लानिंग के तहत तीनों आरोपी राजा और सोनम का पीछा कर रहे थे. ये लोग गुवाहाटी के एक लॉज में रुके थे. सोनम और राजा का पीछा करते हुए ये लोग शिलांग गए. जहां राजा का मर्डर कर दिया गया.   

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में एक और BEO सस्पेंड, शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में की है भारी गड़बड़ी 


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close