विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2025

Sonam Exclusive: "दो सालों से बहुत गुस्से में रहती थी सोनम" दोस्त ने खोले राज, बोलीं- वारदात से हैरान हूं

NDTV Super Exclusive Sonam Raghuvanshi: सोनम की दोस्त ने NDTV से Exlusive बात की. उसने सोनम के कई राज बताए हैं. सोनम की दोस्त ने बताया कि दो सालों में वह पूरी तरह से बदल गई थी.पढ़ें ये Exclusive रिपोर्ट... 

Sonam Exclusive: "दो सालों से बहुत गुस्से में रहती थी सोनम" दोस्त ने खोले राज, बोलीं- वारदात से हैरान हूं
सोनम की दोस्त ने NDTV से बातचीत में खोले कई राज

Raja-Sonam Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी मर्डर के बाद पत्नी सोनम, उसके प्रेमी सहित 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इन लोगों ने पुलिस के सामने इस हत्याकांड को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है. इस घटना की चर्चा पूरे देश में है. सोनम और राजा के परिवार वाले ही नहीं बल्कि उसके दोस्त भी इसी बात को लेकर हैरान है कि सोनम ने ऐसा आखिर क्यों किया? सोनम की दोस्त ने NDTV से एक्सक्लुजिव बातचीत कर कई सारे खुलासे किए हैं. जबकि राजा के दोस्त ने बताया कि वह अपनी शादी से बहुत खुश था. 

उसके स्वभाव में बदलाव हो गया था 

सोनम की दोस्त ने NDTV को बताया कि वो मेरी अच्छी दोस्त थी. बचपन से ही हम साथ में पढ़े थे. इस घटना के बाद मैं भी हैरान थी कि वो ऐसा कैसे कर सकती है? वो सारी बातें मुझसे शेयर करती थी. लेकिन दो सालों से उसने मुझसे भी दूरियां बना ली थी. हमारी बातचीत नहीं होती थी. मुझे सोचना पड़ा था कि वो ऐसा क्यों कर रही है? उसके स्वभाव में बदलाव हो गया था. उसका स्वभाव ही गुस्से वाला था.  

ये भी पढ़ें Sonam-Raja Case: "जब तक दर्शन नहीं तब तक रहेंगी दूरियां..." सोनम की जिद पर यहां आया था राजा, देखें आखिरी तस्वीर

शादी के वक्त बहुत खुश थी

सोनम की दोस्त ने NDTV को ये भी बताया कि शादी के दौरान वो खुश थी, ऐसा नहीं लगा कि वो शादी से खुश नहीं है. दो सालों से हम अच्छे से बात नहीं कर रहे थे. शादी के दौरान भी ज्यादा बात नहीं हो पाई थी. उसके हाव-भाव से कभी नहीं लगा कि वो इस शादी से खुश नहीं है. उसका परिवार भी बहुत खुश था. वो गुस्से में ज्यादा रहती थी.  उसने कभी भी राज कुशवाहा से अफेयर के बारे में बात नहीं की. जब वो दो सालों से मुझसे बात नहीं कर रही थी, तब  मैंने उससे बात करने की भी कोशिश की थी.लेकिन उसके स्वभाव से ऐसा लगा कि वो बदल गई है.

शादी हुई तो बहुत खुश था राजा 

राजा रघुवंशी के दोस्त ने NDTV को बताया कि मासूम बच्चा था. बहुत अच्छा था. जिम जाता था तो शेयर करता था. हर बात शेयर करता था. वो मांगलिग था. उसकी शादी नहीं हो रही थी. लेकिन जब उसकी शादी पक्की हुई तो उसका परिवार बहुत खुश था. राजा के अंतिम संस्कार में राज कुशवाह को देखा था. वो सोनम के पिता को संभाल रहा था. हमने सोचा वो उनका रिश्तेदार होगा. इस पूरे मामले में मेघालय की सरकार और पुलिस का पूरा सहयोग मिला है. प्रकरण कानून के हाथ में है. बस मांग है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और राजा की आत्मा को शांति मिल सके. 

ये भी पढ़ें सोनम 'बेवफा' LIVE : आरोपियों को नहीं दिया जा रहा मैस का खाना, लॉकअप पर CCTV से पुलिस की कड़ी नजर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close