Indore: मेडिकल कॉलेज के छात्र के साथ रैगिंग! हॉस्टल को बताया ‘‘रावण की लंका’’, जांच शुरू

Indore Ragging Case:  मध्य प्रदेश के इंदौर में मेडिकल कॉलेज के एक छात्र से रैगिंग का मामला सामने आया है. इस मामले में जांच शुरू हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Medical College Student Ragging Case:  मध्य प्रदेश के इंदौर में शासकीय महात्मा गांधी स्मृति (एमजीएम) चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रावास में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के एक छात्र से कथित रैगिंग का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर सामने आए आरोपों के बाद महाविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये है मामला 

सोशल मीडिया मंच ‘‘एक्स'' पर ‘‘प्लीज हेल्प मी'' के नाम से बनाए गए अकाउंट के जरिए सिलसिलेवार पोस्ट करते हुए एक व्यक्ति ने महाविद्यालय के बालक छात्रावास में रैगिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस व्यक्ति ने अपनी पहचान को गुप्त रखते हुए खुद को एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र बताया है और कहा है कि वह रैगिंग के कारण ‘‘भयंकर अवसाद'' में है. इस व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसे पिछले तीन महीने से रैगिंग के जरिए बुरी तरह प्रताड़ित किया जा रहा है और 'वह मौत के नजदीक पहुंच चुका है. 

Advertisement
‘‘एक्स'' में एक पोस्ट में स्थानीय मीडिया से कहा गया है कि ‘‘कृपया मेरी बात सुनिए. मैं हवा में नहीं कह रहा. अपनी आपबीती बता रहा हूं. आपसे अनुरोध है कि शहर के अंदर रावण की लंका है, तो एमजीएम चिकित्सा महाविद्यालय का बालक छात्रावास है जहां न पुलिस, न महाविद्यालय का नियंत्रण है.''

ये भी पढ़ें 

ये आरोप लगाए गए 

पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि सीनियर छात्र नशा करके छात्रावास की छत पर जूनियर्स को देर रात से लेकर सुबह तक पीटते हैं. सिलसिलेवार पोस्ट में  मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को भी टैग किया गया है और उनसे मदद की गुहार की गई है. मेडिकल कॉलेज के प्रभारी अधिष्ठाता (डीन) डॉ. नीलेश दलाल ने बताया कि उन्होंने रैगिंग के आरोपों का संज्ञान लेते हुए बालक छात्रावास के मुख्य वॉर्डन डॉ. वीएस पाल से वस्तुस्थिति की जानकारी मांगी है. डॉ. पाल ने कहा कि मैं मामले को देख रहा हूं. मैं जांच के बाद ही कोई टिप्पणी कर सकूंगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें 'उड़ने' पर मोहन यादव सरकार हर दिन खर्च करती है 9.25 लाख...साल भर में करीब 33 करोड़

Advertisement
Topics mentioned in this article