Police Officer Sanjay Passed Away: मध्य प्रदेश के इंदौर में टीआई की मौत हो गई. होली की ड्याटी के दौरान अचानक उनकी मौत होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मामला इंदौर के बेटमा का है. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और डीजीपी ने इनकी मौत पर गहरा दुख जताया है.
ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबियत
दरअसल 14 मार्च शक्रवार को होली का त्योहार मनाया गया. इस बीच इंदौर पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंध प्रबंध किए थे. कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आईजी कार्यालय में पदस्थ टीआई संजय पाठक संभाल रहे थे. इस बीच अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई. पुलिस कर्मियों की मदद से उन्हें फौरन इंदौर के बॉम्बे अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. संजय पाठक की गिनती एक दबंग पुलिस अधिकारी में होती थी.
CM मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि-
इंदौर ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत बेटमा में ड्यूटी पर तैनात कर्तव्यनिष्ठ म.प्र पुलिस निरीक्षक संजय पाठक की हृदयाघात से असामयिक मृत्यु का अत्यंत ही दुःखद समाचार मिला है. मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.कर्तव्य निर्वहन करते हुए जनसेवा के प्रति आपका समर्पण सदैव याद किया जाएगा.
शोक की इस घड़ी में पूरा प्रदेश शोकाकुल परिजनों के साथ है. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति दें.विनम्र श्रद्धांजलि! ॐ शांति!
मध्य प्रदेश के डीजीपी ने लिखा है कि-
इंदौर ग्रामीण जोन में आज होली त्यौहार ड्यूटी के दौरान बेटमा में निरीक्षक श्री संजय पाठक को हार्ट अटैक आया था, दुर्भाग्य से उनका देहावसान हो गया...विनम्र श्रद्धांजलि, ॐ शांति..
इस वजह से हुई मौत
बताया जा रहा है कि इनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. इसकी पुष्टि डॉक्टर्स ने की है. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और डीजीपी ने भी थाना प्रभारी की हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. जानकारी के मुताबिक कि टीआई भोपाल के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें MP: लोकल फंड ऑडिट विभाग में करोड़ों रुपए का खेला, सहायक संचालक सहित तीन अफसर सस्पेंड