इंदौर पुलिस कमिश्नर ने लोन ऐप को बताया खतरनाक, लोगों को बचने की दी सलाह

कमिश्नर ने यह साफ कहा है कि किसी भी तरह से एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद हर व्यक्ति को सही-सही और पूरा पढ़ने के बाद उसे परमिशन देनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इंदौर डीसीपी क्राइम द्वारा लोन ऐप को लेकर समय-समय पर एडवाइजरी जारी करके हिदायत दी गई है .
भोपाल:

भोपाल में लोन ऐप के माध्यम से एक ही परिवार की चार जिंदगियां खत्म होने के बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार को कहा कि लोन ऐप काफी खतरनाक है. इससे आम जनता को बचने की जरूरत है. पुलिस कमिश्नर का कहना था कि लोन एप की घटनाएं इंदौर में आ चुकी है और उससे कई लोग प्रभावित हुए हैं .अब लोन ऐप से लोगों को बचने की जरूरत है.

कोई भी व्यक्ति या कोई भी एप्लीकेशन इतना सस्ता और इतनी जल्दी लोन नहीं दे सकते हैं ,लेकिन उसके बाद भी लोग जल्दबाजी में रुपयों की लालच में अधिक ब्याज पर और सिर्फ आपके आधार और पैन कार्ड के नंबर के जरिए जल्द लोन पाना चाहते हैं. वहीं, इन लोन एप से आम व्यक्ति को बहुत खतरा है. ऐप पर एक क्लिक में ही आपकी सारी डिटेल सामने वाले व्यक्ति के पास चली जाती है और लोन देने वाला व्यक्ति आपके मोबाइल की डिटेल के आधार पर आपको ब्लैकमेल करने लगता है. जिस कारण से भोपाल जैसी घटनाएं सामने आती हैं.

Advertisement

मकरंद देउसकर का कहना था कि इंदौर डीसीपी क्राइम द्वारा समय-समय पर एडवाइजरी जारी करके हर बार हिदायत दी गई है और एडवाइजरी भी जारी की गई है. कई बार लोगों के माध्यम से लोन लेने वाले व्यक्ति जब इसका शिकार हो जाते हैं, उसके बाद पुलिस के पास में आते हैं.

Advertisement

वही कमिश्नर ने यह साफ कह दिया कि किसी भी तरह से एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद हर व्यक्ति को सही-सही और पूरा पढ़ने के बाद उसे परमिशन देनी चाहिए. क्योंकि जैसे ही आप  परमिशन देकर एप्लीकेशन को अलाव करते हैं आपकी सभी जानकारी इन एप्लीकेशन पर लोन देने वाले व्यक्तियों के पास चली जाती है.

Advertisement
Topics mentioned in this article