MP Crime News : मध्य प्रदेश के इंदौर में विजयनगर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए 6 में से दो आरोपी आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर हैं, जिन्होंने खाताधारकों के अकाउंट से करोड़ों रुपये की राशि निकाली थी. पकड़े गए आरोपियों ने 16 आईफोन, 24 सैमसंग अल्ट्रा मोबाइल और ई गोल्ड की ऑनलाइन के माध्यम से खरीदी की थी. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 19,74,500 रुपये के खरीदे गए मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किए हैं.बैंक के सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी का फायदा उठाया कर आरोपी ठगी की घटना को अंजाम देते थे.
ये भी पढ़ें- अबूझमाड़ में मारे गए 21 लाख के पांच इनामी नक्सलियों की हुई पहचान, भारी मात्रा में असलहा भी बरामद
पूछताछ में हो सकते हैं और भी नए खुलासे
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से करोड़ों रुपये के अकाउंट में फ्रिज करवा कर खाताधारकों को राशि वापस दी.आरोपी अब तक 53 लाख रुपये का इस्तेमाल कर चुके हैं. इंदौर आईसीआईसीआई ब्रांच में पदस्थ कमल कुमावत और मंदसौर के मानस ब्रांच में पदस्थ स्टालिन जैकब की धोखाधड़ी में मुख्य भूमिका है. अभिनव विश्वकर्मा (डीसीपी) ने कहा कि पकड़े गए सभी आरोपियों से विजयनगर पुलिस पूछताछ करने में जुटी.
तेलंगाना भेजकर नष्ट करवाई सिम
आरोपियों ने पुलिस को भी चकमा देने के लिए भी पूरा जाल बिछाया था. आरोपियों के कारनामों की पुलिस को भनक न लगे, इसके लिए एक आरोपी को तेलंगाना भेजा. वहां, सिम कार्ड को नष्ट करवाया. ताकि पुलिस को लगे कि आरोपी तेलंगाना के हैं. आरोपी कस्टमर के बैंक खातों से पैसा निकालकर ऑनलाइन शॉपिंग भी करते थे. हालांकि, इस मामले को लेकर बैंक के अधिकारियों द्वारा थाने में केस दर्ज करवाया था
ये भी पढ़ें- गंदगी, पीने का पानी नहीं, स्कूल ऐसे जो कभी भी गिर जाएं, ऐसे में कैसे पढ़ेंगे बच्चे? बजट बढ़ा, फिर भी स्टूडेंट कम हुए