Inodre Police News: देश का सबसे साफ शहर इंदौर अब गुंडों और बदमाशों से भी साफ करने की ओर बढ़ रहा है. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए 50 पैसे के इनामी बदमाशों की नई श्रेणी बनाई है. इस पहल का उद्देश्य बदमाशों की रंगदारी और रौब खत्म करना है. पहले इनाम की राशि अधिक होने पर बदमाश खुद को इनामी बताकर लोगों में डर फैलाते थे, लेकिन अब चवन्नी-अठन्नी छाप बदमाश के टैग ने उनकी धाक को मिट्टी में मिला दिया है.
देश का पहला अठन्नी बदमाश बिट्टू गौड़ गिरफ्तार
इंदौर पुलिस ने बुधवार को बिट्टू गौड़ नामक देश के पहले अठन्नी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिट्टू पर हत्या के गवाह को धमकाने और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर रंगदारी मांगने का आरोप था. पुलिस के गिरफ्त में आने से बचने के लिए उसने 15 फीट ऊंची छत से छलांग लगा दी, लेकिन उसकी चालाकी उसे महंगी पड़ गई. गिरने से उसकी टांग टूट गई और इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.
डीसीपी बोले, इसलिए घोषित किया गया 50 पैसे का इनाम
इस पूरे मामले पर डीसीपी विनोद कुमार मीणा कहते हैं कि यह नई व्यवस्था अपराधियों की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाई गई है. इससे अपराधियों के रुतबे को खत्म करने में मदद मिलेगी.
पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को 12.50-12.50 पैसे का इनाम
बिट्टू गौड़ को पकड़ने वाले चार पुलिसकर्मियों को अब 12.50-12.50 रुपये का इनाम मिलेगा. यह नई इनामी राशि न केवल बदमाशों की बेइज्जती का प्रतीक बनेगी, बल्कि पुलिस और जनता के बीच अपराधियों के प्रति जागरुकता भी बढ़ाएगी.
यह भी पढ़ें- OBC आरक्षण पर MP हाई कोर्ट ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल, जनिए HC ने कैसे लगा दी क्लास?
इंदौर पुलिस की यह अनूठी पहल अपराधियों के खिलाफ संदेश देने का प्रयास है. इनाम की इस हास्यास्पद रकम का उद्देश्य बदमाशों की छवि को कमजोर करना और समाज में उनके डर को खत्म करना है.
यह भी पढ़ें- 12 दिन बाद मंजूर हुआ राम निवास रावत का इस्तीफा, बड़ा सवाल- अब अगला वन मंत्री कौन?