संपत्ति कुर्क करने के नोटिस पर घबराया पार्षद कादरी, कोर्ट पहुंच कर दिया सरेंडर , कई महीनों से चल रहा था फरार

Parshad Surrender:कई महीनों से फरार चल रहा इंदौर के पार्षद अनवर कादरी ने सरेंडर कर दिया है. इसे सरेंडर कराने के लिए पुलिस को एक बड़ा कदम उठाना पड़ गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Parshad Anwar Kadari Surrender: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर है. यहां कई महीनों से फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने आखिरकार सरेंडर कर दिया है. ये सरेंडर उसने जिला कोर्ट में किया है. पुलिस इसकी कई महीनों से तलाश कर रही थी. 

पुलिस ने इनाम भी किया था घोषित 

दरअसल इंदौर के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर लव जिहाद के आरोप लगे थे. इसके बाद वह फरार हो गया था. इंदौर पुलिस इसकी कई महीनों से तलाश भी कर रही थी. बाकायदा पुलिस ने फरार पार्षद के लिए 40 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. अनवर की बेटी से भी पुलिस ने  पूछताछ की थी. 

पुलिस ने गठित की थी 3 टीमें

फरार चल रहे पार्षद की तलाश के लिए पुलिस ने 3 टीमों का भी गठन किया था. ये टीमें लगातार अलग-अलग इलाकों में छानबीन कर रही थी. इसकी तलाश में पुलिस की टीमें कश्मीर और नार्थ ईस्ट भी पहुंची थी. लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका.ऐसे में पुलिस ने  सदर बाजार में कादरी के घर पर नोटिस लगाया था. 

8 सितंबर तक सरेंडर करने की दी थी चेतावनी 

पुलिस ने एक नोटिस जारी कर 8 सितंबर तक पेश होने को कहा था. ऐसा नहीं करने पर उसकी संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी दी गई थी. ऐसे में फरार चल रहा पार्षद कादरी आज 29 अगस्त को जिला कोर्ट पहुंचा और सरेंडर कर दिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंCG Cabinet: मंत्रियों की संख्या 14 होने के मामले में हाईकोर्ट में लगी याचिका, सुनवाई की मिली तारीख

Topics mentioned in this article