Women Delivered 4 Baby: इंदौर जिले में एक बार फिर एक महिला द्वारा एक साथ चार बच्चों को जन्म देने का करिश्मा किया है. जन्म लेने वाले चारों बच्चे स्वस्थ हैं. हालांकि बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डाक्टरों ने बच्चों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया है. एक साथ जन्में चार बच्चों में एक लड़का है, जबकि 3 लड़कियां हैं.
ये भी पढ़ें-World Disability Day: दिव्यांग को हेड कांस्टेबल ने जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होते ही हुआ संस्पेंड
तीन बच्चों का वजन 1-1 किलो, चौथे संतान का वजन महज 750 ग्राम है
रिपोर्ट के मुताबिक महिला की डिलीवरी क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल में हुई. एक साथ चार बच्चों की डिलीवरी कराने वाले चिकित्सकों ने बताया कि चारों बच्चों का वजन कम है, लेकिन स्वस्थ हैं. चिकित्सकों ने बताया कि तीन बच्चों का वजन 1-1 किलो हैं, जबकि चौथे संतान का वजन महज 750 ग्राम ही है.
एक साथ जन्में बेहद कमजोर चारों बच्चे को सघन निगरानी में रखे गये हैं
गौरतलब है एक साथ जन्में चारों बच्चे बेहद कमजोर है, जिसको देखते हुए डाक्टरों ने बच्चों को PICU में रखा गया है और उनके स्वास्थ्य पर सघन निगरानी रखी जा रही है. बच्चों का वजन कम होने से डाक्टर्स चिंतित है. शायद यही कारण है कि बच्चों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.