CCTV Man: इंदौर जिले में एक अजीबोगरीब शख्स शहर के सड़कों पर घूमता नजर आया है. अजीबोगरीब इसलिए, क्योंकि बाइक पर सवार होकर शहर में घूम रहे शख्स ने अपने हेलमेट पर सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल कर रखा है. दिलचस्प यह है कि हेलमेट में इंस्टाल हुआ कैमरा 360 डिग्री घूम रहा है. इंटरनेट पर वायरल शख्स कौतुहल का विषय बन गया है.
पड़ोसियों के डर से हेलमेट में CCTV कैमरा लगाकर घूम रहा शख्स
रिपोर्ट के मुताबिक हेलमेट में 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल कर शहर में घूम रहा शख्स इंदौर के गौरी नगर का रहने वाला है. सिर पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुर्खियों में आए शख्स ने बताया कि उसने पड़ोसियों के डर से अपने हेलमेट में कैमरा लगाकर घूम रहा है.
पड़ोसियों से अपनी और अपने परिजनों को बताया जान का खतरा
खुद को राजू बताने वाले शख्स ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पड़ोसी प्रॉपर्टी के लिए उसके परिजनों को परेशान कर रहे हैं. पीड़ित के मुताबिक उसे पड़ोसियों से अपनी और अपने परिजनों को जान का खतरा है इसलिए उसने अपने हेलमेट में कैमरा इंस्टाल कर लिया है ताकि संदेही हमला करते हुए पकड़े जाए.
ये भी पढ़ें-Passenger Bus Swept Away: उफनते नाले में बही पुलिया पार कर रही यात्री बस, आफत में आ गई दो दर्जन यात्रियों की जान
इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है हेलमेट वाला सीसीटीवी मैन
पीड़ित के मुताबिक उसने कई बार पड़ोसियों से परेशान होकर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते उसने अपने बचाव के लिए अपने हेलमेट पर सीसीटीवी इंस्टाल करवा लिया. हेलमेट पर सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल कर शहर में घूम रहा शख्स अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
राजू जहां भी जाते हैं, उसका सीसीटीवी कैमरा एक्टिव रहता है
रिपोर्ट कहती है कि इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के गौरी नगर निवासी राजू जहां भी जाते हैं, उसका सीसीटीवी कैमरा एक्टिव रहता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके राजू का कहना है कि उसके पड़ोसी उसका मकान हड़पना चाहते हैं, जिसको लेकर उनके साथ मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी हैं.
सीसीटीवी मैन राजू पर क्या बोले एडिशनल डीसीपी रामसनेही मिश्रा?
मामले पर एडिशनल डीसीपी रामसनेही मिश्रा का कहना है कि फरियादी और उसके पड़ोसियों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है और पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच झगड़े और मारपीट की घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं. पुलिस पूरे मामले की निगरानी कर रही है और अगर कोई नई जानकारी या शिकायत सामने आती है,तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Dangerous Schooling: दिल और दिमाग की नहीं, शिक्षा के लिए छात्रों को यहां लगानी पड़ती है जान की बाजी!