इंदौर में गहरी खाई में गिरी बस, 3 पैसेंजर की दर्दनाक मौत, सीएम ने जताया दुख, 2-2 लाख रुपए मुआवजे का किया ऐलान

Passenger Bus Fall In Deep Ditch: महू के भेरूघाट के पास कार से टकराकर खाई में गिरी यात्री बस में सवार 40 यात्री सवार थे. दुर्घटना में दो महिला समेत 3 यात्री की मौत हो गई, जबकि दर्जनों  घायल बताए जा रहे हैं. ओंकारेश्वर से इंदौर आ रही बस में फंसे यात्रियों को क्रेन की मदद से खाई से बाहर निकाला गया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
3 BUS PASSENGERS DEATH WHILE A PASSENGER BUS FALLS INTO DITCH BHERUGHAT, MHOW, INDORE, MP

Tragic Road Accident:  इंदौर जिले के महू में सोमवार रात एक यात्री बस के खाई में गिरने से 3 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. सीएम मोहन ने संवेदना जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है. हादसा भेरूघाट पर हुआ जब बस एक कार से टकरा गई, जिसके बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गए. 

महू के भेरूघाट के पास कार से टकराकर खाई में गिरी यात्री बस में सवार 40 यात्री सवार थे. दुर्घटना में दो महिला समेत 3 यात्री की मौत हो गई, जबकि दर्जनों  घायल बताए जा रहे हैं. ओंकारेश्वर से इंदौर आ रही बस में फंसे यात्रियों को क्रेन की मदद से खाई से बाहर निकाला गया. 

ये भी पढ़ें-नेशनल पार्क के बाहर वनकर्मियों ने छोड़ दिया मगरमच्छ, चहलकदमी करते हुए कॉलोनी पहुंचा, देख उड़े लोगों के होश!

सीएम ने मृतक परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया

महू में हुई सड़क हादसे पर संवेदना जताते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर लिखा, इंदौर और महू के बीच एक बस के पलटने के कारण हुए हादसे में तीन नागरिकों की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है. मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख रुपए और घायलों का निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए गए हैं. 


ये भी पढ़ें-एमपी में बेखौफ अपराधी, दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर किराना शॉप में लगा दी आग, बुरी तरह झुलसा दुकानदार!

ओंकारेश्वर से इंदौर जा रही बस कार से टक्कर के बाद खाई में गिरी

रिपोर्ट के मुताबिक यात्री बस-कार के बीच हुई टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि टकराने के बाद दोनों गाड़ियां खाई में जा गिरी सूचना के तत्काल बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब 40 यात्रियों को लेकर ओंकारेश्वर से इंदौर के लिए निकली यात्री बस के कांच तोड़कर प्रशासन से सुरक्षित बाहर निकाला.

Advertisement

पूरी रात चला गहरी खाई में गिरे बस और कार का रेस्क्यू अभियान 

दुर्घटनाग्रस्त यात्री बस में घायल यात्रियों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों की मदद से इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल और महू के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. बताया जाता है देर रात तक क्रेन की मदद से गहरी खाई में गिरे बस और कार का रेस्क्यू अभियान जारा रहा.

ये भी पढ़ें-Shastri Bridge: इंदौर में चूहों ने कुतर डाला पुल, अचानक ब्रिज के एक हिस्से में बन गया 5 फीट गड्ढा !