LIVE DEATH: चलते-चलते ठिठके कदम, सामने से युवक को उठाकर ले गई मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ मंजर!

Death Live Video: वायरल वीडियो में युवक एक झटके नीचे गिरा और उसके शरीर से प्राण निकल गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक स्कूटर को धक्का मारते हुए आगे बढ़ रहा है और अचानक डगमगाकर गिर जाता है. सड़क किनारे खड़ी एक कार के पास गिरे युवक की तत्काल मौत हो जाती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
YOUNG MEN FALL DEATH WHILE WALKING IN INDORE, DEATH VIDEO CAPTURED IN CCTV

Youth Fall And Died: इंदौर जिले में मंगलवार को एक बेहद हैरतअंगेज घटना सामने आई, जब स्कूटर लेकर सड़क पर चल रहा एक युवक गिरा और काल के गाल में समा गया. चलते-चलते मौत का शिकार बना युवक का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें हाथ में स्कूटर को थामे युवक सड़क पर चलता हुआ दिख रहा है.

वायरल वीडियो में युवक एक झटके नीचे गिरा और उसके शरीर से प्राण निकल गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक स्कूटर को धक्का मारते हुए आगे बढ़ रहा है और अचानक डगमगाकर गिर जाता है. सड़क किनारे खड़ी एक कार के पास गिरे युवक की तत्काल मौत हो जाती है.

ये भी पढ़ें-12th Pass Doctor: छत्तीसगढ़ के हाईटेक अस्पताल का हाल, मरीजों का ऑपरेशन करता मिला 12वीं पास डाक्टर

पंक्चर ठीक करवाने के लिए स्कूटर को घसीट रहा था युवक

रिपोर्ट के मुताबिक मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है. मृतक की शिनाख्त विनीत के रूप में हुई है. बताया जाता है कि युवक के स्कूटर का टायर पंक्चर हो गया था और युवक पंक्चर ठीक करवाने के लिए करीब के किसी दुकान पर पैदल स्कूटर को घसीटकर ले जा रहा था और संभवतः चकराकर नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई होगी.

300 मीटर दूर से स्कूटर को घसीट कर लाया था मृत युवक

रिपोर्ट कहती है कि अचानक सड़क पर गिरकर मौत के गाल में समाए युवक को लोग पकड़कर आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए थे, लेकिन वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद 27 वर्षीय युवक विनीत को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है युवक करीब 300 मीटर दूर से स्कूटर को घसीट कर लाया था.

ये भी पढ़ें-Girl Mysteriously Missing: पुलिस कांस्टेबल का पेपर देने निकली थी युवती, 3 दिन बाद भी घर नहीं पहुंची

Advertisement
अचानक हुई मौत का सिलसिला देश में लगातार जारी है. इस कड़ी में इंदौर के 27 वर्षीय विनीत नया नाम है. स्कूटर को धक्का मारते समय विनीत सड़क पर गिरकर मारा गया. पिछले कुछ सालों में हृदयाघात से मरने वाले युवाओं की खबरें लगातार आ रही है, जो थम नहीं रही हैं.

अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत बताया 

सड़क पर गिरकर असामयिक मौत के शिकार हुए विनीत को चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. विनीत की मौत की वजह हॉर्ट अटैक माना जा रहा है. युवक जब सड़क पर गिरा तो वीडियो में पसीना-पसीना नजर आ रहा था और थोड़ी देर आगे बढ़ा ही था कि स्कूटर को धक्का मारते हुए नीचे गिर पड़ा. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

ये भी पढ़ें-'कैबिनेट मंत्री मेरा समधी है' बोलकर आरोपी ने युवक को मारी थी गोली, विरोध में 6 घंटे ठप रहा हाइवे, जानें मामला?

Advertisement