Madhya Pradesh News: अगर आप इंदौर (Indore) से हैं तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है, और साथ ही आपको सावधान होने की जरूरत भी है. यहां शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए के मूवमेंट देखा गया है जिससे यहां पर दहशत का माहौल बन गया है. यह तेंदुआ घने जंगलों से निकलकर, इंदौर शहर के एयरपोर्ट के पास ननौद सियासा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नजर आ रहा है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है.
इंदौर एयरपोर्ट के आसपास नजर आया तेंदुए का मूवमेंट
बताया जा रहा है कि इंदौर एयरपोर्ट से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्र नैनोद सियासा केंट और रंगवास क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट नजर आ रहा है. जिसकी वजह से यहां के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. इंदौर के वन मंडल अधिकारी महेंद्र सिंह सोलंकी ने ये जानकारी देते हुए बताया कि मीडिया सहित अन्य माध्यमों से यह जानकारी मिल रही है कि तेंदुआ और उसका परिवार एयरपोर्ट क्षेत्र में मूवमेंट कर रहा है.
ये भी पढ़ें भोपाल गैस त्रासदी से जुड़े अवमानना केस में हाईकोर्ट ने एम्स को जारी किया नोटिस, जानें- क्या है पूरा मामला
क्या हो सकती है ये अफवाह?
उन्होंने ने बताया, 'ग्रामीण क्षेत्रों में अभी डर का माहौल बना हुआ है, लेकिन हमारे अथक प्रयासों के बाद भी हमारे किसी भी कैमरे में तेंदुआ और उसका परिवार कैद नहीं हुआ है. 'उन्होंने कहा हमारी टीम सर्च कर रही है लेकिन किसी भी प्रकार की जानकारी हाथ नहीं लगी है जिससे इसके अफवाह होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें Balrampur News: 'नालंदा एग्रो राइस मिल' में अनियमितता का बोलबाला, 5827 धान के बोरे कम मिलने पर किया गया सील