'मुस्लिमों को सिर्फ वोट बैंक न समझा जाए' कांग्रेस पार्षद रुबीना खान ने पार्टी को दिखाया आईना

Muslims Bote Bank Politics: खजराना से कांग्रेस पार्षद रुबीना इकबाल खान ने बुधवार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुस्लिम वोट बैंक पॉलिटिक्स को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पार्षद ने कांग्रेस नेतृत्व पर सवालों की बौछार करते हुए कहा कि मुस्लिम को लेकर आपत्तिजनक बयानों पर कांग्रेस चुप्पी साध लेती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Congress councilor attack own party for Muslims vote bank politics

Vote Bank Politcs: मुस्लिम वोट बैंक पॉलिटिक्स को लेकर इंदौर से कांग्रेस पार्षद रुबीना इकबाल खान ने अपनी ही पार्टी को आईना दिखाया है. खजराना से कांग्रेस की पार्षद ने बागेश्वर बाबा के एक बयान पर प्रतिक्रिया दे रहीं थी. इस दौरान कांग्रेस पार्षद ने मुस्लिमों के खिलाफ दिए जाने वाले बयानों पर कांग्रेसी नेताओं की चुप्पी पर पार्टी को आड़ों हाथ लिया.

खजराना से कांग्रेस पार्षद रुबीना इकबाल खान ने बुधवार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुस्लिम वोट बैंक पॉलिटिक्स को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पार्षद ने कांग्रेस नेतृत्व पर सवालों की बौछार करते हुए कहा कि मुस्लिम को लेकर आपत्तिजनक बयानों पर कांग्रेस चुप्पी साध लेती है.

ये भी पढ़ें-CM Rakshabandhan Gift: CM मोहन आज 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 1500 रुपए

धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्षद ने कांग्रेस पर बोला हमला

पार्षद रुबीना खान बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रही थी, जिसमें धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि दुर्गा बनो, काली बनो, लेकिन बुर्के वाली मत बनो. इंदौर पार्षद ने कहा कि, सवाल ये है कि बुर्का पहनना कब से अपराध हो गया? क्या बुर्के वाली किसी के हाथ में बम या रिवॉल्वर लेकर घूम रही है.

मुस्लिम विरोधी बयानों पर चुप्पी के लिए पार्षद ने कांग्रेस पर साधा निशाना

महिला पार्षद ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान को मुस्लिम धर्म की महिलाओं का अपमान बताया और कहा कि इसके लिए धीरेंद्र शास्त्री को मुस्लिम महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर चुप्पी साधने वाले कांग्रेसी नेताओं पर भी निशाना साधा.

ये भी पढ़ें-देर रात भूल जाएं ढाबे का खाना, राजधानी रायपुर में आधी रात खुला मिला ढाबा और बार तो खैर नहीं!

Advertisement
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने एक बयान में कहा था कि, दुर्गा बनो, काली बनो, लेकिन बुर्के वाली मत बनो. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्षद ने कहा कि, सवाल ये है कि बुर्का पहनना कब से अपराध हो गया? क्या बुर्के वाली किसी के हाथ में बम या रिवॉल्वर लेकर घूम रही है.

कांग्रेस पार्षद ने कहा, मुस्लिम लड़कियों की तुलना बुर्के से क्यों की जा रही है

इंदौर पार्षद ने आगे कहा कि 1, 2 या 10 लोगों की गलती से पूरे समुदाय को निशाना नहीं बनाया जा सकता. धीरेंद्र शास्त्री को संबोधित करते हुए पार्षद ने कहा कि आप अपनी बेटियों को दुर्गा और काली बनने की शिक्षा दीजिए, लेकिन मुस्लिम लड़कियों की तुलना बुर्के से क्यों की जा रही है.

ये भी पढ़ें-UPI Payment Fraud: युवती ने ऑनलाइन फूड किया ऑर्डर, UPI पेमेंट के दौरान खाते से उड़ गए 97,525 रुपए

Advertisement