Indore Holkar Stadium: आईसीसी वूमेंस वर्ल्डकप क्रिकेट के हैं शौकीन, टिकट दर सुनकर भागे-भागे जाएंगे स्टेडियम

Indore Holkar Stadium Tickets; आईसीसी वूमेंस वर्ल्डकप क्रिकेट स्टेडियम में देखने के शौंकीनों के लिए अहम खबर है. फैन्स को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाले मैचों के लिए बहुत कम पैसे खर्च करने होंगे. घोषित टिकट की दर इतनी है कि फैन्स हर मैच देखने के लिए स्टेडियम जाने से गुरेज नहीं करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MPCA ANNOUNCED TICKETS PRICE OF ICC WOMEN'S WORLD CUP CRICKET 2025

Women World Cup Match Tickets: आगामी 20 सिंतबर से शुरू हो रहे आईसीसी महिला विश्वकप क्रिकेट का रोमांच सिर चढ़कर बोलने वाला है. क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में मैच देखने को रोमांच नहीं छोड़ पाते है. मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए सस्ता टिकट दर घोषित कर फैन्स को खुश कर दिया है.

आईसीसी वूमेंस वर्ल्डकप क्रिकेट स्टेडियम में देखने के शौंकीनों के लिए अहम खबर है. फैन्स को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाले मैचों के लिए बहुत कम पैसे खर्च करने होंगे. घोषित टिकट की दर इतनी है कि फैन्स हर मैच देखने के लिए स्टेडियम जाने से गुरेज नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें-भोपाल के 90 डिग्री ब्रिज पर हाई कोर्ट की टिप्पणी, 'ब्लैकलिस्ट क्यों? ठेकेदार को तो 'मेडल' मिलना चाहिए'

1 अक्टूबर को होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा पहला मैच

रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में स्थित होल्कर स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों के लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा टिकट दरों की घोषणा कर दी गई है. खास बात यह है कि होल्कर स्टेडियम के लिए घोषित टिकट दरों में सबसे सस्ते टिकट की कीमत इतनी है कि फैन्स की जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा. पहला मैच 1 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा.

बेहद किफायती रखी गई हैं होल्कर स्टेडियम में टिकट दर

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने होल्कर स्टेडियम में होने वाले आईसीसी वूमेंस वर्ल्डकप क्रिकेट के मैचों के लिए घोषित टिकट दरों को बहुत किफायती रखा है, जिससे कम पैसे खर्च कर क्रिकेट फैन्स स्टेडियम में बैठकर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को लाइव स्टेडियम में देख सकेंगे.

/ये भी पढ़ें-छात्रों के हाथों में आज आएगी खुशियों की चाबी, CM मोहन 7832 टॉपर्स के खातों में ट्रांसफर करेंगे स्कूटी की राशि

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों के लिए घोषित टिकट दरों की कीमत इतनी कम रखी गई है कि फैन्स की जेब पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा. वूमेंस वर्ल्डकप क्रिकेट का पहला मैच इंदौर में आगामी 1 अक्टूबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-रायपुर में तेजी से बढ़े ई-चालान स्कैम, ट्रैफिक पुलिस को करनी पड़ी ये अपील, जानें क्या है ई-चालान SCAM?

100 रुपए में है होल्कर स्टेडियम का सबसे सस्ता टिकट

होल्कर स्टेडियम में पहला मैच 1 अक्टूबर को खेला जाएगा. मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा घोषित टिकट दर के मुताबिक सबसे सस्ता सस्ता टिकट दर महज 100 रुपए रखा गया है, जबकि सबसे महंगा टिकट 525 रुपए का होगा. एसोसिएशन को उम्मीद है कि सस्ते टिकट दर से स्टेडिय में दर्शकों की भीड़ उमड़ेगी.

Advertisement

दर्शकों का मिलेगा साथ, महिला क्रिकेट में बढ़ेगा रोमांच

माना जा रहा है कि आईसीसी वूमेंस वर्ल्डकप क्रिकेट 2025 मैचों के लिए दर्शकों को स्टेडियम तक खींचने के लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष महाआर्यमान ने यह फैसला लिया है. इस फैसले से न केवल वूमेंस क्रिकेट फैन्स ज्यादा से ज्यादा स्टेडियम पहुंचें सकेंगे, बल्कि दर्शकों की मौजूदगी से वूमेंस क्रिकेट में भी रोमांच बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें-No Door House: छत्तीसगढ़ में है एक ऐसी बस्ती, जहां लोगों को चोरों का डर नहीं, घरों में नहीं लगाते हैं दरवाजा!