इंदौर के होलकर स्टेडियम को फिर से मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

Holkar Stadium bomb threat: इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस ने स्टेडियम को खाली कराकर जांच शुरू कर दी है. यह धमकी मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (MPCA) को ईमेल के जरिए दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Indore News: मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (MPCA) के इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की नयी धमकी मिलने के बाद पुलिस ने सोमवार को इस स्टेडियम को खाली कराते हुए इसके परिसर की जांच शुरू की. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि पिछले तीन दिन में यह दूसरी बार है, जब होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने ‘‘पीटीआई-भाषा'' को बताया, ‘‘एमपीसीए के दफ्तर से हमें सूचना मिली कि इस क्रिकेट संघ को ई-मेल भेजकर होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की नयी धमकी दी गई है.''

भेजा गया बम निरोधक दस्ता

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर होलकर स्टेडियम को खाली करा लिया गया है और बम निरोधक दस्ता भेजकर स्टेडियम के परिसर की जांच की जा रही है.

थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘अब तक की जांच के दौरान होलकर स्टेडियम में किसी भी तरह की संदिग्ध चीज नहीं मिली है.''
उन्होंने बताया कि इससे पहले नौ मई को एमपीसीए को ई-मेल भेजकर होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, लेकिन जांच में यह धमकी फर्जी पाई गई थी.

Advertisement

आ चुके हैं कई झूठे मेल 

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि गुजरे महीनों में शहर के हवाई अड्डे, बैंक शाखाओं, अस्पतालों और विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी के कई झूठे ई-मेल आ चुके हैं और ऐसे एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें : Scam: सरकारी कर्मचारी की दो बार मौत! PHE विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति में घोटाला, दो भईयों को मिली नौकरी 

Advertisement
Topics mentioned in this article