Contaminated Water Death: इंदौर में दूषित पेयजल से 25वीं मौत? 4 बेटियों के पिता ई-रिक्शा चालक ने तोड़ा दम

Death Toll In Indore: स्थानीयों की मानें तो इंदौर में दूषित पेयजल से कुल 25 लोगों की मौत हो चुकी है. हालाकि सरकार ने MP हाई कोर्ट की इंदौर पीठ में 15 जनवरी को पेश स्थिति रिपोर्ट में भागीरथपुरा में उल्टी-दस्त प्रकोप के दौरान पांच माह के बालक समेत 7 लोगों की मौत का ही जिक्र किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
DEATH TOLL RISES IN INDORE CONTAMINATED WATER CASE
इंदौर (मध्यप्रदेश):

Waterborne Illness Death: इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल से मरने वाली की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मृतक परिवार द्वारा दावा किया जा रहा है कि बुधवार को जलजनित बीमारी से फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप में आए 50 वर्षीय ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई है. इससे  इंदौर में मरने वाले की संख्या 25 पार कर गई है. .

स्थानीयों की मानें तो इंदौर में दूषित पेयजल से कुल 25 लोगों की मौत हो चुकी है. हालाकि सरकार ने MP हाई कोर्ट की इंदौर पीठ में 15 जनवरी को पेश स्थिति रिपोर्ट में भागीरथपुरा में उल्टी-दस्त प्रकोप के दौरान पांच माह के बालक समेत 7 लोगों की मौत का ही जिक्र किया है.

ये भी पढ़ें-अजब-गजब हॉस्पिटल, कंप्यूटर ऑपरेटर बना पैथोलॉजिस्ट, रबड़ स्टैंप साइन वाली टेस्ट रिपोर्ट पर उठे सवाल?

छोटे भाई का दावा, दूषित पानी के कारण हुई बड़े भाई की मौत

रिपोर्ट के मुताबिक भागीरथपुरा में बुधवार सुबह जब 50 वर्षीय हेमंत गायकवाड़ के घर से उनकी अर्थी उठी, तो माहौल गमगीन हो गया और विलाप में डूबी उनकी मां, पत्नी और चार बेटियों को संभालना वहां मौजूद लोगों के लिए मुश्किल हो गया. छोटे भाई संजय ने दावा किया कि उनके भाई की मौत दूषित पानी के कारण हुई है.

'मेरे बड़े भाई की मौत के गुनाहगारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए'

शोक में डूबे छोटे भाई संजय गायकवाड़ ने दावा किया कि भागीरथपुरा के लोगों को पिछले दो साल से दूषित पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और नगर निगम से कई शिकायतें करने के बावजूद इसका निराकरण नहीं हो सका. उन्होने आगे कहा कि उनके भाई की मौत के गुनाहगारों को सजा मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

बकौल छोटे भाई, मेरे बड़े भाई ई-रिक्शा चलाते थे और परिवार की आजीविका कमाने वाले इकलौते थे. उन्होंने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार रात आखिरी सांस ली. मृतक परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है, सरकार को हरमुमकिन मदद करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- मालिक की शव के साथ रातभर बैठा रहा पालतू कुत्ता, अंतिम संस्कार के लिए 4 KM तक दौड़ा, इमोशनल कर देगा ये Video!

दूषित पानी से मौत का सिलसिला दिसंबर के आखिर में शुरू हुआ

गौरतलब है भागीरथपुरा में दूषित पेयजल से लोगों के बीमार पड़ने का सिलसिला दिसंबर के आखिर में शुरू हुआ था और हेमंत गायकवाड़ को मिलाकर अब तक कुल 25 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है. हालांकि हाई कोर्ट में पेश किए गए मध्य प्रदेश सरकार की स्टेटस रिपोर्ट में मौत का आंकड़ा अलग है. 

Advertisement

51 नलकूपों में मिला दूषित पानी और ई-कोलाई' का भी पता चला

अधिकारियों के मुताबिक भागीरथपुरा में 51 नलकूपों में दूषित पानी मिला और पानी की जांच रिपोर्ट में इसमें ‘ई-कोलाई' बैक्टीरिया के बारे में पता चला और बैक्टीरिया के कारण भागीरथपुरा में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए. भागीरथपुरा में नगर निगम की पेयजल पाइपलाइन में रिसाव के कारण इसमें एक शौचालय के सीवर का पानी भी मिला था.

ये भी पढ़ें-प्रेमी की बाहों में देख लिया था, इसलिए कलयुगी मां ने मासूम बेटे को मार डाला, अब कोर्ट ने सुनाई सजा

Advertisement
मृतक हेमंत गायकवाड़ की बेटी रिया ने बताया, ‘मेरे पिता को दूषित पानी के चलते दस्त की समस्या हुई और हमने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें दूसरे निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. 

मृतकों के आंकड़े को लेकर विरोधाभासी दावों के बीच डेथ ऑडिट

मृतकों के आंकड़े को लेकर विरोधाभासी दावों के बीच शहर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की एक समिति के किए गए 'डेथ ऑडिट' की रिपोर्ट में संकेत दिया गया है कि भागीरथपुरा के 15 लोगों की मौत इस प्रकोप से किसी न किसी तरह जुड़ी हो सकती है. 

ये भी पढ़ें-फेफड़ों ने खोला 'राज' की हत्या का राज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया, ऐसे बेनकाब हुआ साजिशकर्ता?