विज्ञापन

MYH अस्पताल में नवजातों के शरीर कुतरे जाने पर सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, बोलीं- बच्चों को पहला स्पर्श सुरक्षा का, लेकिन...'

MYH Rats Attack on Newborn: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल MYH में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पता चला कि चूहों ने नवजातों के हाथ कुतर दिए.

MYH अस्पताल में नवजातों के शरीर कुतरे जाने पर सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, बोलीं- बच्चों को पहला स्पर्श सुरक्षा का, लेकिन...'

MYH Rats Attack on Newborn: मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल झकझोर देने वाली घटना और लापरवाही सामने आई है. यहां शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (Maharaja Yeshwantrao Hospital) में दो दिन पहले जन्म लेने वाले दो नवजातों के हाथ चूहों ने कुतर दिए. इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं अमानवीय घटना के बाद इंदौर में सियासत भी गर्मा गई है. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही न्यायिक जांच की मांग की है.

नीलाभ शुक्ला बोले- 'नवजातों के हाथ कुतरे का मामला शर्मनाक और अमानवीय'

प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'इंदौर के एमवाय अस्पताल में दो मासूम नवजात शिशुओं के हाथ चूहों द्वारा कुतरे जाना केवल एक प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली भयावह घटना है. जिस जगह बच्चों को जीवन का पहला स्पर्श सुरक्षा और ममता का मिलना चाहिए था, वहीं उनके कोमल हाथ चूहों के पंजों से लहूलुहान हो गए. इससे शर्मनाक और अमानवीय दृश्य कोई नहीं हो सकता.'

मोहन यादव पर निशाना- 'सरकार बच्चों को भी सुरक्षित नहीं'

उन्होंने कहा कि यह घटना पूरे प्रदेश के माता-पिता के दिल में भय और असुरक्षा की भावना भर देती है. यदि सरकार बच्चों को भी सुरक्षित नहीं रख पा रही, तो आमजन की सुरक्षा और स्वास्थ्य की उम्मीद करना ही व्यर्थ है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने सत्ताधारी सरकार को घेरे में लेते हुए कहा- 'भाजपा सरकार ने सरकारी अस्पतालों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. करोड़ों रुपये के झूठे विज्ञापनों से अपनी छवि चमकाने वाली सरकार बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं तक नहीं दे पा रही. यह सत्ता में बैठे लोगों की संवेदनहीनता और असफलता का सबसे बड़ा प्रमाण है.'

न्यायिक जांच की मांग 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की जनता से वादा करती है कि हम इस अमानवीय कृत्य पर चुप नहीं बैठेंगे. हम मांग करते हैं कि इस घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच हो. दोषी अधिकारियों और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई हो. मासूमों का दर्द प्रदेश की जनता की आँखों से आंसू बनकर बह रहा है. भाजपा सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि जब जनता के दिल से आह निकलती है तो सत्ता के सिंहासन हिल जाते हैं.'

ये भी पढ़े: इंदौर के अस्पताल में चूहों ने कुतर दिए 2 नवजातों के हाथ, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप तो भागे-भागे पहुंचे डॉक्टर, जांच के आदेश

ये भी पढ़े: खेल-खेल में गणित सिखाने वाली प्रज्ञा सिंह को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, बच्चों के लैब-लाइब्रेरी के लिए सैलरी से खर्च किए 8 लाख

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close