Indore Crime: भंडारे के खाने में नहीं दिया सेव, तो कर दी हत्या... आरोपियों की तलाश में पुलिस

Indore Murder Crime: इंदौर में मामूली सी बात पर विवाद हो गया और एक युवक की हत्या कर दी गई. बताया गया कि मामला भंडारे के खाने में सेव नहीं देने से जुड़ा है. जीजा और साले ने मिलकर उनके एक दोस्त की हत्या कर दी. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंदौर में मामूली सी बात पर एक युवक की कर दी हत्या

Indore Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात भंडारे के दौरान सेव नहीं देने पर जीजा और साले ने अपने एक साथी के साथ मिलकर युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मामूली सी बात पर हत्या को लेकर शहर में दहशत का माहौल है. मामले में आरोपी अभिषेक और आकाश रिश्ते में जीजा-साले बताए जा रहे हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

भंडारे में खाना नहीं देने के मामले में मृतक

भोलेनाथ बाबा के भंडारे में खाना गया था युवक

शुक्रवार रात इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी भट्टा में रहने वाले धर्मेन्द्र उर्फ गोलू और उसका भाई भोलेनाथ बाबा के भंडारे में खाना खाने गया था. यहां उसने अपने भाई को 10 रुपये की सेंव, सब्जी के साथ खाने के लिए लाकर दी.

ये भी पढ़ें :- Bhopal Fire : गोविंदपुरा स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, राहत और बचाव कार्य जारी

सेंव देने से मना करने पर कर दी हत्या

भंडारे में खाना खा रहे संजय, अभिषेक और आकाश ने सेंव मांगी, लेकिन गोलू ने उन्हें सेंव देने से मना कर दीया, जिसके चलते उनमें विवाद हो गया. भंडारे में मौजूद लोगों ने समझाइश देकर उन्हें विवाद करने से रोक दिया. रात को फिर गोलू भंडारे में खाना खाने गया तो संजय, आकाश और अभिषेक से कहासुनी हो गई, जिसके चलते आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में घायल गोलू की हॉस्पिटल पहुंचने के कुछ देर बाद मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें :- MP 10वीं बोर्ड परीक्षा में चीटिंग! झाड़ियों में टीचर लिख रहे थे आंसरशीट, बच्चों को करवाई जबरदस्त नकल

Advertisement
Topics mentioned in this article