इंदौर सांसद शंकर लालवानी का डांस वीडियो वायरल, जान‍िए मुंबई में क‍िस हिरोइन के साथ लगाए ठुमके?

Indore MP Shankar Lalwani Dance Video: मुंबई में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में इंदौर सांसद शंकर लालवानी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अभिनेत्री सिमरन आहूजा के साथ मंच पर थिरकते हुए सांसद का यह अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया. जान‍िए सांसद शंकर लालवानी का जीवन पर‍िचय. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Indore MP Shankar Lalwani Dance Video: मुंबई में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में इंदौर सांसद शंकर लालवानी उस समय चर्चा में आ गए, जब मंच पर अचानक उन्होंने अभिनेत्री सिमरन आहूजा के साथ डांस करना शुरू कर दिया. कार्यक्रम में मौजूद दर्शक उनकी ऊर्जा और स्टाइल देखकर तालियों और जयकारों से स्वागत करते नजर आए.

कार्यक्रम स्वर्गीय मास्टर चन्द्र की स्मृति में आयोजित किया गया था, जिसमें युवा गायक मोहित लालवानी ने लाइव प्रस्तुति दी. इसी दौरान गाने की धुन पर सांसद शंकर लालवानी खुद को रोक नहीं पाए और जोशीले अंदाज में डांस करते दिखे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनके इस अंदाज़ की खूब तारीफ कर रहे हैं.

सांसद शंकर लालवानी जीवन परिचय

शंकर लालवानी का जन्म 16 अक्टूबर 1961 को इंदौर में हुआ. उनके पिता जमनादास लालवानी विभाजन के समय सिंध से भारत आए थे और आरएसएस व जनसंघ विचारधारा से जुड़े रहे. उनकी माता गौरी देवी लालवानी गृहिणी थीं.

Advertisement

शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने मध्य प्रदेश बोर्ड से हायर सेकेंडरी की परीक्षा पास की और इसके बाद मुंबई से बी-टेक की पढ़ाई पूरी की. आगे चलकर वे व्यापार और कंसल्टेंसी से जुड़े, लेकिन युवा अवस्था से ही राष्ट्र सेवा और सार्वजनिक जीवन में उनकी गहरी रुचि रही.

राजनीतिक सफर

  • 1994–1999: इंदौर नगर निगम में पार्षद
  • 1999–2004: नगर निगम के सभापति
  • 2013: इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष
  • 2019: भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा चुनाव जीते

2024 में भी दूसरी बार लोकसभा पहुंचे

लोकसभा सांसद के रूप में वे कई महत्वपूर्ण समितियों में सदस्य हैं, जिनमें आवास एवं शहरी विकास, संस्कृति, पर्यटन, सहकारिता और MSME बोर्ड शामिल हैं.

Advertisement

पिछले 25 वर्षों से सांसद शंकर लालवानी इंदौर में मालवा उत्सव, हरतालिका तीज, हिंदू नववर्ष सूर्य अर्घ्य, और विभिन्न समुदायों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों का नेतृत्व करते रहे हैं. उनके प्रयासों से इंदौर में कला और संस्कृति से जुड़े 9 विश्व रिकॉर्ड भी स्थापित हुए.

इंदौर के विकास में भूमिका

इंदौर शहर के बुनियादी ढांचे, फ्लाईओवर, ट्रैफिक सुधार, हरियाली अभियान और स्वच्छता में उनका योगदान उल्लेखनीय माना जाता है. इंदौर के लगातार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने के अभियान में उनका नेतृत्व प्रमुख रहा, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रपति सम्मानित भी कर चुके हैं. सांसद को योग, स्विमिंग और कबड्डी का शौक है. वे पूर्णतः शाकाहारी जीवनशैली अपनाते हैं. 

ये भी पढ़ें-  Ashish Sharma Shaheed: जनवरी में दूल्हा बनने वाले थे, शहादत से सूनी हुईं वो गल‍ियां जहां से गुजरनी थी बारात

Advertisement