Ganesha idol over making modern style Controversy: इंदौर के खजराना इलाके में मॉडर्न शैली में गणेश प्रतिमा बनाने को लेकर विवाद हो गया. यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा बनाने वाले बंगाली कलाकारों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है. साथ ही इन कार्यकर्ताओं ने मूर्ति बनाने वाले कलाकारों का मुंह कालिख से पोता. फिलहाल पुलिस ने तीन कारीगरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि इन कलाकारों पर पहले भी देवी प्रतिमाओं को बुर्का पहनाने का आरोप लग चुका है.
मॉडर्न शैली में गणेश प्रतिमा बनाने पर बवाल
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा बनाने वाले बंगाली कलाकारों को पहले कालिख से मुंह काला किया और फिर उन्हें खजराना थाने लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने कारीगरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि इन कलाकारों पर पहले भी देवी प्रतिमाओं को बुर्का पहनाने का आरोप लग चुका है. हालांकि पुलिस की जांच में शिकायत सही नहीं पाई गई थी, लेकिन इस बार शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने इन बंगाली कारीगरों के खिलाफ कार्रवाई की है.
कार्यकर्ताओं ने कलाकारों का मुंह कालिख से पोता
कारीगर इस प्रकार की प्रतिमा बनाते हे उन्हें भी बुलाकर समझाइश दी जा रही है कि किसी भी प्रकार की विवादित प्रतिमा न बनाए, जिससे कि किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे .अगर कही भी विवादित प्रतिमा बनाई जाती है तो उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी.
तीन कलाकारों के खिलाफ FIR दर्ज
अधिकारी ने बताया कि शहर के बंगाली चौराहे के पास भगवान गणेश की प्रतिमाएं बनाने वाले तीन मूर्तिकारों-चंद्रनाथ पाल, रतनलाल पाल और राजू पाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को जान-बूझकर ठेस पहुंचाना) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत खजराना पुलिस थाने में रविवार शाम प्राथमिकी दर्ज की गई. यह प्राथमिकी बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन के बाद दर्ज की गई.
ग्राहकों के ऑर्डर पर बनाई गई मॉडर्न शैली में गणेश प्रतिमा
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया, 'हमें शिकायत मिली थी कि कुछ ग्राहकों के ऑर्डर के आधार पर खजराना क्षेत्र में भगवान गणेश की आपत्तिजनक प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं. शिकायत पर तत्परता से कदम उठाकर हमने तीन मूर्तिकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है.'
उन्होंने बताया, ‘हम शहर में देवी-देवताओं की प्रतिमाएं बनाने वाले सभी कलाकारों के साथ बैठक करने जा रहे हैं, ताकि वो धार्मिक परंपराओं के अनुसार ही मूर्तियां बनाएं.'
बजरंग दल के जिला संयोजक लकी रघुवंशी ने दावा किया, 'हिंदू समुदाय के कुछ लोगों'' ने तीनों मूर्तिकारों का मुंह काला करके आपत्तिजनक प्रतिमाओं के खिलाफ अपना विरोध जताया.'
पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं ये मूर्तिकार
अमित सिंह ने बताया कि विवादित घटनाक्रम से जुड़े तीनों आरोपी मूलतः पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और आजीविका के लिए परंपरागत तौर पर मूर्तियां बनाने का काम करते हैं. आरोपियों ने कलात्मक नवाचार के चक्कर में धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का काम किया है. हम मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं.
ग्राहकों ने अपना ऑर्डर किया रद्द
आरोपियों के साथ काम करने वाले मूर्तिकार अतुल पाल ने बताया कि विवाद के बाद भगवान गणेश की आपत्तिजनक मूर्तियां बनाने का काम बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि देवास शहर के कुछ ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर सामने आईं तस्वीरों के आधार पर ये मूर्तियां बनाने का ऑर्डर दिया था. बजरंग दल कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद ग्राहकों ने अपना ऑर्डर रद्द कर दिया . इन ग्राहकों का कहना है कि वे गणेशोत्सव पर भगवान गणेश के पारंपरिक स्वरूप वाली मूर्तियां ही स्थापित करेंगे.