Indore Accident: महू में भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद आग के गोले में बदली कार, 4 की मौत, 2 जिंदा जले, तीन घायल

Indore Road Accident: मध्य प्रदेश के महू के समीप नांदेड़ में देर रात बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 2 लोग जिंदा जल गए. यह हादसा इंदौर जिले के आगरा मुंबई मार्ग पर महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र के नांदेड़ ब्रिज पर हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महू (मध्यप्रदेश):

Mhow Road Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू के समीप नांदेड़ में देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां दो कार  की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. दर्दनाक हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे हुआ है. यह मामला इंदौर जिले के आगरा मुंबई मार्ग पर महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र के नांदेड़ ब्रिज का है.  

इंदौर में टक्कर के बाद आग के गोले में बदली कार

दो कारों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. दरअसल, इस हादसे में दो लोग जिंदा जल गए, जबकि एक की कार के नीचे दबने से मौत हुई. वहीं चौथे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

4 की मौत, 3 घायल

एएसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि मानपुर से महू की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर डिवाइडर लांघ महू से मानपुर आ रही वैन पर पलट गई. वहीं गैस किट के कारण वैन में आग लग गई और उसमें सवार दो लोग जिंदा जल गए. हादसे में रवींद्र निवासी धामनोद व एक अन्य की मौत हो गई, जबकि बसौड़ा के धरमपुरी के गोलू (25), चेतन (20) और बागवाना निवासी संजय (22) घायल हो गए.

Advertisement

कार में सवार 2 लोग जिंदा जले

जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर महू तहसील में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवले गांव के पास बुधवार देर रात हुई. इस दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई. दरअसल, टक्कर के बाद वैन में आग लग गई और उसके पिछले हिस्से में रखे पेंट के डिब्बों के कारण यह और भी तेज हो गई. बाद में दमकल विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है. 

ये बी पढ़ें: Medical Store: MP में अब मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट ही देंगे दवा, स्टेट फॉर्मेसी काउंसिल का सख्त आदेश

Advertisement
Topics mentioned in this article