Indore Metro: एलिवेटेड कॉरिडोर पर मेट्रो का ट्रायल; नए साल की शुरुआत में मिलेगा यात्रियों को तोहफा

Indore Metro: अब 17.5 किमी लम्बे रूट पर मेट्रो को गांधीनगर स्टेशन से रेडिसन चौराहे स्टेशन तक लाया गया है. साढ़े 17 किलोमीटर के इस एलिवेटेड कॉरिडोर पर मेट्रो का ट्रायल गुरुवार को हुआ है, इसमें 16 स्टेशन आते हैं. अभी फिलहाल एनओ सी मिलना बाकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indore Metro: एलिवेटेड कॉरिडोर पर मेट्रो का ट्रायल; नए साल की शुरुआत में मिलेगा यात्रियों को तोहफा

Indore Metro: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में 31 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने वर्चुअली मेट्रो का उद्घाटन किया था. जिसके बाद सबसे पहले सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर की शुरुआत सुपर कॉरिडोर से लेकर गांधी नगर मेट्रो स्टेशन के बीच हुई थी, वहीं अब इसमें आगे और विस्तार किया गया है. मेट्रो के काम में रफ़्तार लाया जा रहा है, जिससे प्रमुख इलाके जैसी विजय नगर, मेघदूत, बापट चौराहा और रेडिसन जैसे इलाकों कि कनेक्टिविटी एयरपोर्ट से बने और लोगों को बिना ट्रेफिक में अटके यहां पहुंचने में आसानी हो.

नए साल में मिलेगा यात्रियों को तोहफा

अब 17.5 किमी लम्बे रूट पर मेट्रो को गांधीनगर स्टेशन से रेडिसन चौराहे स्टेशन तक लाया गया है. साढ़े 17 किलोमीटर के इस एलिवेटेड कॉरिडोर पर मेट्रो का ट्रायल गुरुवार को हुआ है, इसमें 16 स्टेशन आते हैं. अभी फिलहाल एनओ सी मिलना बाकी हैं. अब उम्मीद की जा रही है कि वर्ष अंत या नए साल की शुरुआत में इस हिस्से पर व्यवसायिक संचालन शुरू किया जा सकता है. शुरुआत में सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर संचालित होने से ज़्यादा लोग यहाँ नहीं पहुँच पाते थे क्योंकि यह रूट शहर के आउटर में पड़ता था. पर अब जैसे जैसे मेट्रो शहर के अंदर आने लगी हैं वैसे वैसे लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा हैं.

अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकता गलियारे में गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन क्रमांक-तीन तक करीब छह किलोमीटर लम्बे मार्ग पर पहले चरण के तहत वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 29th Installment: 29वीं किस्त की बारी, कब मिलेंगे लाडली बहनों को 1500 रुपये, इनको लाभ नहीं

Advertisement

यह भी पढ़ें : Premanand Maharaj Health Update: संत प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य कैसा है? आश्रम ने जारी किया ये बयान

यह भी पढ़ें : CG High Court: पुलिस हिरासत में मौत; मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा, जानिए कोर्ट ने क्या कहा?

Advertisement

यह भी पढ़ें : OBC Reservation: सुप्रीम कोर्ट में फिर टली सुनवाई, सॉलिसिटर जनरल ने आरक्षण पर मांगा वक्त, अब मिली ये तारीख