इंदौर में अब सफर होगा बेहद आसान,  31 मई से दौड़ने लगेगी मेट्रो ट्रेन, महिलाएं होंगी पहली यात्री 

Indore Metro Train: इंदौर मेट्रो का निर्माण कार्य 21 अगस्त 2019 को शुरू हुआ था. अक्टूबर 2023 को इंदौर मेट्रो लाइन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हुआ था. जिसके बाद से इंदौरियों को मेट्रो के शुरू होने का इंतज़ार था जो अब ख़त्म होने जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Indore Metro : मध्य प्रदेश के इंदौरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. 31 मई को इंदौर देश के उन शहरों में शामिल होने जा रहा है जिन्हें मेट्रोपोलिटन का तमगा दिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे जिसके बाद मेट्रो पटरियों पर दौड़ती हुई नज़र आएगी. कुल मिलाकर अब इंदौरियों को लम्बे इंतज़ार का फल मिलने वाला है. 

देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर एक नए युग में प्रवेश करने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई 2025 को वर्चुअली इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवा का शुभारंभ करेंगे. यह लगभग 6 किलोमीटर का हिस्सा येलो लाइन का सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर है.  

इसमें 5 स्टेशन - गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 6 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 5 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 4 स्टेशन और सुपर कॉरिडोर 3 स्टेशन शामिल हैं. यह कॉरिडोर ट्रैफिक और प्रदूषण कम करेगा, साथ ही यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान करेगा.

इंदौर मेट्रो का यह सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर ना केवल तकनिकी दृष्टी से महत्वपूर्ण है, बल्कि इंदौर की आधुनिकता की ओर बढ़ती दिशा का प्रतीक भी है. अब यात्रियों को दूसरी जगह पहुंचने में ना केवल कम समय लगेगा बल्कि उनका खर्चा भी बचेगा. आने वाले 2028 सिंहस्थ के पहले इंदौर को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में और ट्रैफिक को कम करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है.

Advertisement

ये है खासियत 

इंदौर मेट्रो की कई बातें उसे ख़ास बनाता है. में वातानुकूलित, प्रदूषण रहित आधुनिक कोच रहेंगे .एक ट्रेन की यात्री क्षमता लगभग 980 यात्रियों की होगी .सभी स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर लगाए गए हैं .दिव्यांगजनों के लिए ब्रेल लिपि और स्पर्शनीय टाइलें लगाई गई हैं .सभी स्टेशन व डिपो पर CCTV कैमरे और अग्निशमन उपकरण हैं.यात्रियों की सुरक्षा हेतु आपातकालीन बटन और इंटरकॉम,दृष्टिहीन यात्रियों के लिए ऑडियो अनाउंसमेंट प्रणाली, व्हीलचेयर, बैठने की सुविधा, शौचालय, पीने का पानी सभी चीजों की व्यवस्था पर्याप्त है.

ये भी पढ़ें7 दिनों का उत्सव, राशनकार्डधारी परिवारों को एक साथ मिलेगा तीन महीने का चावल, जानें कब से होगा शुरू?

Advertisement

महिलाएं होंगी पहली यात्री 

QR आधारित टिकटिंग, AI ट्रैकिंग, कंट्रोल सेंटर भी हैं.सुविधाओं को देख युवाओं का भी कहना है कि अब वे काम पर समय से पहुंच पाएंगे क्योंकि यह एक ऐसा एरिया है जहां कई बड़े आईटी ऑफिस और कॉलेज हैं. जिसके चलते हज़ारों लोग क्षेत्र में आना-जाना करते हैं.   31 मई को होने वाला कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण पर आधारित है जिसके चलते इंदौर की मेट्रो में भी पहला सफर महिलाएं करेंगी. इंदौर में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. 

ये भी पढ़ें डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, महिला का दावा- 7 सालों से कर रहे थे शोषण, गर्भपात भी कराया 

Advertisement

Topics mentioned in this article