Indore Metro: महापौर ने मेट्रो अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा- ब्रिज बन गए, पर सर्विस रोड क्यों नहीं बनी?

इंदौर के मेट्रो निर्माण के बीच शहर की सर्विस रोडों की बदहाल हालत पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कड़ी नाराज़गी जताई. लवकुश चौराहे से बापट चौराहे तक ब्रिज तो बन गए थे, लेकिन सर्विस रोड अब तक पूरी नहीं हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Indore Metro: इंदौर शहर में मेट्रो निर्माण कार्य के बीच सड़कों की बदहाल हालत को लेकर सोमवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मेट्रो अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. लवकुश चौराहे से लेकर बापट चौराहे तक सड़क की स्थिति देखकर महापौर ने नाराज़गी जताई और पूछा कि जब ब्रिज तैयार हो गए हैं, तो सर्विस रोड क्यों नहीं बनाई गई? उन्होंने कहा कि बारिश थमे 20 दिन हो चुके हैं, फिर भी सड़क का एक किलोमीटर हिस्सा तक ठीक नहीं हुआ है.

महापौर पुष्यमित्र भार्गव सोमवार को मेट्रो प्रोजेक्ट क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे. लवकुश चौराहे से अरविंदो रोड और बापट चौराहे तक उन्होंने सड़कों की स्थिति देखी. जगह-जगह गड्ढों और टूटे हिस्सों को देखकर महापौर ने कहा कि लोगों की आवाजाही कठिन हो रही है, जबकि निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि पहले सर्विस रोड बननी चाहिए थी, ताकि लोगों को परेशानी न हो. अब ब्रिज बन गए हैं, फिर भी सर्विस रोड अधूरी क्यों है?

देरी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी 

महापौर ने अधिकारियों से सवाल किया कि “आपके रहते यह स्थिति कैसे बनी? कौन-सी कंसल्टेंसी है जो सड़क की योजना तक नहीं बना सकी?” उन्होंने निर्देश दिए कि अब और देरी नहीं चलेगी. सर्विस रोड को जल्द से जल्द ठीक कर जनता के लिए खोलना होगा. महापौर ने यह भी कहा कि शहरवासियों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Dog Bite Case: आवारा कुत्ते 9 लोगों पर किया हमला, इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे घायल

विधायक रमेश मेंदोला भी रहे साथ

इस निरीक्षण के दौरान विधायक रमेश मेंदोला भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि जनता अब और परेशान न हो, इसके लिए तुरंत सुधार कार्य शुरू किए जाएं. मेंदोला ने अधिकारियों से कहा कि सड़क निर्माण और मरम्मत के कामों में तेजी लाएं ताकि यातायात सामान्य हो सके.

Advertisement

शहर में तेजी से चल रहे सुधार कार्य

गौरतलब है कि इंदौर शहर के अधिकांश हिस्सों में पेंचवर्क का काम पूरा किया जा चुका है. बाकी जगहों पर भी कार्य तेजी से चल रहा है. महापौर द्वारा लगातार रात में निरीक्षण किया जा रहा है ताकि गुणवत्ता पर किसी तरह का समझौता न हो. पहले की नाराज़गी के बाद एमपीआरडीसी ने अपनी सर्विस रोड तैयार कर ली है, जबकि पीडब्ल्यूडी ने रेतीमंडी ब्रिज पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Delhi Blast में नया खुलासा! आतंकी मसूद अजहर से कनेक्शन; गिरफ्तार हुई जैश की महिला विंग हेड डॉ. शाहीना – देखें तस्वीर

Advertisement