इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर्स के साथ छेड़छाड़, मंत्री ने द‍िया अजीब बयान, कांग्रेस की भी आई प्रत‍िक्र‍िया

इंदौर में ICC महिला क्रिकेट विश्व कप की ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ हुई. आरोपी गिरफ्तार. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सुरक्षा पर खिलाड़ियों की जिम्मेदारी बताई, जबकि कांग्रेस नेता ने प्रशासन की विफलता पर सवाल उठाया. घटना ने महिला सुरक्षा और प्रशासनिक जवाबदेही पर बहस छेड़ दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंदौर:

Madhya Pradesh News: ICC महिला क्रिकेट विश्व कप में भाग ले रही ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ इंदौर में कथित छेड़छाड़ ने शहर में सनसनी मचा दी है. घटना खजराना रोड इलाके में हुई, जब दोनों खिलाड़ी अपने होटल से बाहर निकलकर एक कैफे की ओर जा रही थीं. बताया गया कि एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने उनका पीछा किया और उनमें से एक खिलाड़ी के साथ अनुचित व्यवहार किया.

पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने घटना के बाद मौके से भागने की कोशिश की थी. दोनों खिलाड़ी सुरक्षित हैं और उन्हें किसी गंभीर चोट की जानकारी नहीं है.

इस घटना के बाद सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर प्रतिक्रिया देखने को मिली. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को कहा कि खिलाड़ियों को बाहर निकलते समय अपने सुरक्षा अधिकारी और स्थानीय प्रशासन को अवश्य सूचित करना चाहिए, क्योंकि क्रिकेट खिलाड़ी भारत में बहुत लोकप्रिय हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की सतर्कता खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करती है. 

कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी

हालांकि, मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेटरों के साथ हुई यह घटना इंदौर की संस्कृति, सभ्यता और संस्कारों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद सरकार और प्रशासन के तरफ से सुरक्षा में जो चूक हुई उसे छुपाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

मिश्रा ने सवाल उठाया कि क्या अब महिलाओं को घर से बाहर निकलने से पहले सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर महिलाएँ सुरक्षा नियम पालन भी करें तो प्रशासन और सरकार की जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती.

विशेषज्ञों और खेल संगठनों ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है. घटना ने न केवल खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, बल्कि महिला सुरक्षा और प्रशासनिक जवाबदेही को लेकर व्यापक बहस भी छेड़ दी है. नागरिकों ने सोशल मीडिया पर भी इस पर चिंता जताई और सरकार से सुरक्षा में सुधार की अपील की है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPS Transfer Chhattisgarh: अंकिता शर्मा बनीं राजनांदगांव की नई SP, प्रफुल्ल ठाकुर संभालेंगे सक्ती की कमान