Holi 2025: होली खेलने की नहीं दी अनुमति तो प्रिंसिपल और प्रोफेसरों को बनाया बंधक, कलेक्टर ने जांच के दिए आदेश

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां छात्र नेताओं ने प्रिंसिपल और 150 टीचर्स को बंधक बना लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Indore Holkar College: इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज में सोमवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. कॉलेज परिसर में छात्र नेताओं ने प्रिंसिपल के साथ तकरीबन 150 से ज्यादा प्रोफेसर को करीब आधे घंटे तक बंधक बना लिया. दरअसल, होली के कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने पर भड़के छात्र नेताओं ने हॉल का दरवाजा बंद करके प्रिंसिपल और प्रोफेसर को बंधक बनाया.

प्रोफेसर को हॉल में बंद कर माचाया हंगामा

यह घटना सोमवार 25 फरवरी को हुई, जब छात्र नेताओं ने प्रिंसिपल डॉ. अनामिका जैन और कई प्रोफेसरों को कॉलेज के यशवंत हॉल में बंद कर दिया. उन्होंने हॉल के बाहर गेट पर लकड़ी लगा दी, ताकि कोई बाहर न निकल सके. इसके अलावा हॉल की बिजली सप्लाई भी काट दी.

होली समारोह को लेकर विवाद

दरअसल कॉलेज कैंपस के अंदर एक निजी कोचिंग संस्थान से स्पॉन्सर्ड होली मिलन समारोह के पोस्टर लगाए गए थे, जिसे प्रिंसिपल अनामिका जैन ने हटवा दिया, क्योंकि उन्हें इस आयोजन की अनुमति नहीं दी गई थी. जिसके बाद छात्र नेता भड़क गए और सभी प्रोफेसर और प्रिंसिपल को हॉल में बंद कर दिया. 

एक मीटिंग के लिए प्रिंसिपल और फैकल्टी कॉलेज के यशवंत हॉल गए थे, जिसमें छात्र नेता भी पहुंचे और इस दौरान जमकर नारेबाजी करने लगे. इसके बाद प्रिंसिपल ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और भड़के हुए छात्र नेताओं ने बाहर लकड़ी लगाकर उन्हें आधे घंटे तक कैद रखा. 

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक, बाद में एक कर्मचारी ने जैसे-तैसे खिड़की के रास्ते बाहर निकल कर दरवाजा खोला जिससे प्राध्यापक हॉल से बाहर आ सके.

कलेक्टर ने जांच के दिए आदेश

कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि यह गंभीर मामला है और  डॉ. अनामिका जैन की शिकायत पर इसकी जांच के लिए एडीएम राजेंद्र को नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि एडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़े: Maha Shivratri 2025: ये हैं MP के सबसे प्रसिद्ध शिव मंदिर, महाशिवरात्रि पर यहां करें दर्शन, हर मनोकामना होगी पूरी

Topics mentioned in this article