इंदौर में ईवी टू-व्हीलर शोरूम की फेंचाइजी देने के नाम पर व्यापारी से धोखाधड़ी, 1.97 करोड़ की ठगी, FIR दर्ज

Indore Fraud Case: क्राइम ब्रांच के पास शुभ मोबिलिटी एलएलपी कंपनी की तरफ से विनीत व्यास ने शिकायत की थी. व्यापारी ने शिकायत में कहा, 'आरोपी ने इंदौर में शोरूम की फेंचाइजी देने और गाड़ियां सप्लाई करने के नाम पर 1 करोड़ 97 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) के एक ई.वी स्कूटर शोरूम व्यापारी के साथ 1 करोड़ 97 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां पुणे की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी के नाम से कई कंपनियां खोलकर एजेंसी देने की बात पर धोखाधड़ी की गई. क्राइम ब्रांच ने शहर के ऑटोमोबाइल कारोबारी की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.

शोरूम की फेंचाइजी देने और गाड़ियां सप्लाई करने के नाम पर व्यापारी से धोखाधड़ी

दरअसल, इंदौर शहर के ई-स्कूटर शोरूम व्यापारी विनीत व्यास ने पुणे की कंपनी के मालिक कपिल शेल्के के खिलाफ धोखाधड़ी किए जाने का मामला क्राइम ब्रांच में दर्ज करवाया है. व्यापारी ने शिकायत में कहा है कि आरोपी कपिल शेल्के ने इंदौर में शोरूम की फेंचाइजी देने और गाड़ियां सप्लाई करने के नाम पर 1 करोड़ 97 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है.

कपिल चंद्रकांत शेल्के के खिलाफ मामला दर्ज

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि ऑटोमोबाइल कारोबारी विनीत व्यास जो इंदौर में शुभ मोबिलिटी के नाम से शोरूम संचालित करते हैं. उन्होंने कपिल चंद्रकांत शेल्के के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

कौन हैं कपिल चंद्रकांत शेल्के?

कपिल शेल्के पुणे की ई.वी बनाने वाली कंपनी लाइकेन इलेक्ट्रिक प्रा. लिमिटेड कंपनी के मालिक हैं और उन्होंने विनीत व्यास से 1 करोड़ 97 लाख की धोखाधड़ी की है. इस मामले में विनीत की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है, जिसके बाद कई अन्य व्यापारी भी कपिल के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे. 

Advertisement

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ पुलिस ने 15 करोड़ रुपये की ठगी का किया खुलासा, क्रिप्टोकरेंसी में होता था लेन-देन, ऐसे खुला राज

Topics mentioned in this article