Illegal Liqour Destroy By Police: इंदौर (Indore) आबकारी विभाग ने वर्ष 2024 में अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. विभाग की ओर से एक जनवरी से 31 दिसंबर 2024 तक कुल 1942 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें बड़ी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त की गई.
आबकारी विभाग विभाग ने इन अवैध शराब को बुधवार को रोड रोलर चला कर नष्ट कर दिया. हालांकि, इस दौरान कई खाली बोतलें नजर आई. यानी नष्टीकरण से पहले ही इन बोतलों की शराब डकार ली गई थी.
40 हजार लीटर से अधिक थी अवैध शराब
विभागीय आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में 40 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 5 लाख रुपये से अधिक है. इसके अलावा 1,11,371 किलोग्राम महुआ लहान भी जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 11 लाख रुपये बताई गई है. साथ ही, 450 किलोग्राम भांग भी पकड़ी गई. जिसमें जब्त की गई शराब, महुआ लहान और भांग की कुल कीमत 2 करोड़ 20 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है.
ये भी पढ़ें- 3 करोड़ रुपये के नोटों से भरी कार के साथ गुजरात और महाराष्ट्र के आरोपी गिरफ्तार, यहां ले जा रहे थे कैश
अपर कलेक्टर रोशन रॉय ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आबकारी विभाग ने यह समस्त जब्त सामग्री रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दी. उन्होंने आगे कहा कि यह कार्रवाई नशा नियंत्रण और अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए की गई. विभाग ने जनता से भी अपील की है कि अवैध शराब या मादक पदार्थों की जानकारी तुरंत स्थानीय आबकारी अमले या पुलिस को दें.
ये भी पढ़ें- घोड़े पर सवार होकर कोर्ट पहुंचा 'शकील डॉन'! जानें क्या है इसकी वजह; VIDEO VIRAL