विज्ञापन

घोड़े पर सवार होकर कोर्ट पहुंचा 'शकील डॉन'! जानें क्या है इसकी वजह; VIDEO VIRAL 

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक अनोखा दृश्य वायरल हुआ. ‘Shakil Don’ नामक व्यक्ति ने अपनी पेशी के लिए horse ride to court India में घोड़े पर सवार होकर viral court horse video बना दिया.

घोड़े पर सवार होकर कोर्ट पहुंचा 'शकील डॉन'! जानें क्या है इसकी वजह; VIDEO VIRAL 

Burhanpur Viral Horse Court Video: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बुधवार को एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जब एक व्यक्ति घोड़े पर सवार होकर कोर्ट पहुंच गया. आमतौर पर लोग कोर्ट आने-जाने के लिए बाइक, ऑटो या कार का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस व्यक्ति ने अपने पालतू घोड़े पर बैठकर अदालत पहुंचने का फैसला लिया. जैसे ही लोग उसे देखते गए, यह नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

इस शख्स का नाम ‘शकील डॉन' है. बताया जा रहा है कि शकील को पैरों में दर्द की समस्या है, जिसके कारण वह पैदल या वाहन से आने-जाने में दिक्कत महसूस करता है. इसलिए उसने अपने घोड़े पर बैठकर ही कोर्ट आने का निर्णय लिया.

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

जैसे ही शकील कोर्ट के बाहर पहुंचा, लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे निकाल लिए. देखते ही देखते उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बुरहानपुर शहर से जिला कोर्ट की दूरी करीब 3 किलोमीटर है, जिसे शकील ने घोड़े पर बैठकर तय किया. वीडियो में लोग हंसते और चौंकते हुए दिखाई दे रहे हैं.

शकील ने बताई अपनी मजबूरी

शकील ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उसका नाम शकील है और लोग उसे ‘शकील डॉन' के नाम से जानते हैं. उस पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है और वह नियमित रूप से अपनी पेशी में कोर्ट आता है. उसने कहा कि पैरों की तकलीफ के कारण उसे चलने-फिरने में दिक्कत होती है, इसलिए वह घोड़े पर सवार होकर कोर्ट पहुंचा.

ये भी पढ़ें- 3 करोड़ रुपये के नोटों से भरी कार के साथ गुजरात और महाराष्ट्र के आरोपी गिरफ्तार, यहां ले जा रहे थे कैश

कौन है शकील डॉन?

शकील बुरहानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरीमैदान का रहने वाला है. उसके खिलाफ पहले भी कुछ झगड़े और विवाद के मामले दर्ज हैं. वह पहले तांगा चलाता था और आज भी उसके पास एक घोड़ा है. हालांकि, अब उसकी तबीयत ठीक नहीं रहती. स्थानीय लोग उसे ‘जुजाम' नाम की बीमारी से ग्रस्त बताते हैं.

क्या है जुजाम बीमारी?

यूनानी चिकित्सक डॉ. जावेद खान के अनुसार, जुजाम एक दुर्लभ बीमारी है जो अब लगभग खत्म हो चुकी है. इस रोग में व्यक्ति के हाथ और पैर धीरे-धीरे अंदर से कमजोर होने लगते हैं, जिससे चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है. यह कुष्ठ रोग जैसी बीमारी मानी जाती है, जिसमें शरीर का हिस्सा धीरे-धीरे गलने लगता है.

ये भी पढ़ें- लड़के ने मोबाइल पर शादी कर Video Call से मनाई सुहागरात, दोस्‍त को रेप करते हुए Live भी देखा

वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय

शकील का कोर्ट पहुंचने का यह अनोखा तरीका अब पूरे बुरहानपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग उसकी मजबूरी को समझते हुए भी इस घटना को दिलचस्प मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है और लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close