7 साल जांच के बाद EOW ने कसा शिकंजा, टीएंडसीपी के पूर्व ज्वॉइंट डायरेक्टर समेत 8 पर केस दर्ज; जानें पूरा मामला

Indore News: 11,732 वर्गफीट सरकारी जमीन पर निजी नक्शा मंजूर करवाने के मामले में आठ लोगों पर ईओडब्ल्यू ने केस दर्ज किया है. इनमें टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का पूर्व ज्वॉइंट डायरेक्टर भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Indore EOW: ईओडब्ल्यू ने सात साल जांच के बाद एक मामले में धोखाधड़ी, दस्तावेजों में हेरफेर और आपराधिक साजिश के आरोप में केस दर्ज किया है. इस मामले की जांच एसपी रामेश्वर सिंह यादव के निर्देशन में की गई थी. जांच में पाया गया कि सरकारी जमीन में हेरफेर कर निजी हितों को बढ़ावा दिया गया. इस मामले में पूर्व ज्वॉइंट डायरेक्टर विजय सांवलकर (अब रिटायर) के अलावा तत्कालीन सहायक संचालक आरके सिंह, वरिष्ठ सर्वेयर विवेक देवधर, जमीन मालिक राकेश जैन, किशोर सोनी और इंजीनियर शत्रुघ्न कस्तूरिया को आरोपी बनाया गया है.

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की इंदौर यूनिट ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीएंडसीपी) के पूर्व ज्वॉइंट डायरेक्टर विजय सांवलकर समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement

सरकारी जमीन पर निजी नक्शा कराया मंजूर

आरोप है कि इन लोगों ने इंदौर के रेडिसन होटल से खजराना के बीच रोबोट चौराहा के पास स्थित 11,732 वर्गफीट सरकारी जमीन पर निजी नक्शा मंजूर करवाया था. 7 साल की जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने सभी आरोपियों को धोखाधड़ी, दस्तावेजों में हेरफेर और आपराधिक साजिश का दोषी पाया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- CBI ने NCL के दो आधिकारियों से की पूछताछ, 20-25 लाख में ऑपरेटर की नौकरी देने का आरोप

Advertisement
Topics mentioned in this article