मदरसा समिति प्रबंधक ने डिजिटल अरेस्ट कर वृद्ध महिला से लाखों रुपये ठगे, UP के इस जगह से पुलिस ने दबोचा 

Digital Arrest: मदरसा समिति के प्रबंधक को एक वृद्ध महिला के साथ डिजिटल अरेस्ट कर उससे लाखों रुपये की ठगी करना भारी पड़ गया. इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Digital Arrest: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक वृद्ध महिला से डिजिटल अरेस्ट हुआ है. महिला और उसके परिवार को आरोपियों ने डिजिटल अरेस्ट करके रखा और लाखों रुपये की ठगी कर ली.इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फलाह दारेन मदरसा समिति का प्रबंधक और सह प्रबंधक को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. 

ये है मामला 

इंदौर क्राइम ब्रांच के एनसीआरपी पोर्टल पर 65 साल की एक वृद्ध महिला ने डिजिटल अरेस्ट के नाम से ऑनलाइन ठगी की शिकायत की थी.जिसमें उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 11 सितंबर की सुबह उनके मोबाइल नंबर पर Whatsapp Call आया. जिसने स्वयं को टेलीकॉम रेग्युलेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दिल्ली हेड ऑफिस से इंक्वायरी ऑफिसर बताया और  कहा कि उनके नाम से जिओ कंपनी की एक सिम रजिस्टर्ड है.

Advertisement
इस सिम के माध्यम से इल्लिगल एडवरटाईजिंग और हैरसमेंट का अपराध किया गया है. इसलिए उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उनके नाम से संचालित सारे फोन नंबर एक घंटे के अंदर बंद कर दिए जाएंगे और कॉल डिस्कनेक्ट हो गया. 

थोड़े समय बाद अन्य मोबाईल नंबर से कॉल आया और बोला गया कि मैं सीबीआई ऑफिसर बोल रहा हूं. आपके आधार कार्ड से दर्ज एक पार्सल कम्बोडिया भेजा गया है.जो कि कस्टम विभाग में है और उस पर इंक्वायरी चल रही है, इसके साथ आपके नाम की एक पासबुक भी निकली है जिसमें ड्रग्स, आतंकवाद, मनी लांड्रिंग के लिए करोड़ों के ट्रांजेक्शन मिले हैं.

Advertisement
आरोपियों ने ऑफिसर बनकर बोला कि आपके खिलाफ हमने वारंट निकाल दिया है. जितने भी आपके पास पैसे हैं उसकी जानकारी हमें दीजिए नहीं तो ठीक नहीं होगा.

आप पर केस चल रहा है,आप सारा पैसा आरटीजीएस के जरिए हमें ट्रांसफर करिए. आपने सारी जानकारी नहीं दी तो आपको और आपके बच्चों को जान का खतरा है.आगे आरोपियों ने बताए खाते में सारा पैसा ट्रांसफर करने की बात कही.  

Advertisement

आरोपियों ने लाखों रुपए ठग लिए

13 सितंबर को फरियादी ने उनके बताए गए ICICI बैंक के खाते में 40,00,000/- रुपये आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किए. उसके बाद बंधन बैंक के खाते मे 6,00,000 रुपये आरटीजीएस के माध्यम में ट्रांसफर किए गए. इस प्रकार आरोपियों ने 46 लाख रुपए ले लिए. फोन पर फरियादी को ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से डरा धमका कर घर में मानसिक तौर पर अरेस्ट रखा गया और हर दस मिनट की जानकारी ली जाती थी. 

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के इस जिले में BJP मंडल की बढ़ी संख्या, प्रदेशभर में 15 दिसंबर तक चुन लिए जाएंगे अध्यक्ष

अपराध हुआ पंजीबद्ध 

फरियादी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच इंदौर थाने में अपराध धारा 318(4), 308(2), 319(2), 336(3),338, 340(2), 238, 3(5), 61(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया.सूचना पर त्वरित कार्रवाई  करते हुए प्रकरण में विवेचना के दौरान तकनीकी जानकारियों के आधार पर इंदौर क्राईम ब्रांच ने ग्राम सतौरा कन्नौज उत्तरप्रदेश राज्य से फलाह दारेन मदरसा समिति का प्रबंधक आरोपी अली अहमद खान और सह–प्रबंधक असद अहमद खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि  बीएड ग्रेजुएट है.  उत्तरप्रदेश के सतौरा कन्नौज में मदरसा चलाता है. ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग को अपने मदरसा समिति का बैंक खाता 50 प्रतिशन कमीशन पर उपलब्ध कराने का काम करना भी कबूला है. 

ये भी पढ़ें 

Topics mentioned in this article