Indore Truck Kill People: इंदौर शहर के एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर में सोमवार की रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. यहां एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े और गुजर रहे राहगीरों को रौंद डाला. इस हादसे में 2 व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जिसमें इंदौर विकास प्राधिकरण के संपदा शाखा में पदस्थ वरिष्ठ सहायक कैलाश चंद्र जोशी भी शामिल हैं. घटना के बाद ट्रक में आग लग गई जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ट्रक एयरपोर्ट से बड़ा गणपति की ओर आ रहा था और स्कूटर को घसीटने के कारण उसमें आग लग गई.
इंदौर विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ सहायक कैलाश चंद्र जोशी की मौत
गणपति रोड ट्रक हादसे की चपेट में आए इंदौर विकास प्राधिकरण के संपदा शाखा में पदस्थ वरिष्ठ सहायक कैलाश चंद्र जोशी की मौत हो गई. प्राधिकरण सीईओ सहित स्टाफ ने जोशी की मौत पर गहरा दुख जताया है.
मौत बनकर 7 KM तक दौड़ता रहा अनियंत्रित ट्रक
बता दें कि इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के कॉलोनी नगर चौराहे से बड़ा गणपति चौराहे तक अनियंत्रित ट्रक ( MP09 ZP 4069) ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है. इस पूरे घटना में करीब 12-13 लोग घायल हो गए. यह घटना रात करीब 8 बजे हुुई. दरअसल, अनियंत्रित ट्रक ने चौराहे पर कुछ वाहन चालकों को टक्कर मार दी. इस घटना के बाद ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक तेजी से चौराहे को क्रॉस करने लगा. जिससे एक के बाद एक कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया.
ब्लास्ट के बाद ट्रक में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, करीब 7 किलोमीटर तक ट्रक चालक ने 15 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में लिया. इतना ही नहीं हादसे के दौरान ट्रक में आग लग गई. दरअसल, ट्रक की टक्कर के बाद उसमें एक बाइक फंस गई थी. ट्रक लगातार बाइक को रगड़ते हुए चल रहा था, जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया और ट्रक में आग लग गई.